12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत की मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

निर्मली नगर पंचायत के सभी 12 वार्ड में कुल 13599 मतदाता करेंगे मतदान निर्मली : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके तहत निर्मली नगर पंचायत के सभी 12 वार्ड में कुल 13599 मतदाता बताये गये हैं. जिसमें 6422 महिला व 7177 पुरुष मतदाता […]

निर्मली नगर पंचायत के सभी 12 वार्ड में कुल 13599 मतदाता करेंगे मतदान

निर्मली : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके तहत निर्मली नगर पंचायत के सभी 12 वार्ड में कुल 13599 मतदाता बताये गये हैं. जिसमें 6422 महिला व 7177 पुरुष मतदाता शामिल हैं. वहीं चुनाव के दौरान मतदान के लिए 500 से अधिक वोटरों पर अतिरिक्त बूथ का प्रावधान भी किया गया है. नगर पंचायत में आरक्षण आधारित बारहों वार्ड की सूची भी जारी की गयी है. बताया गया कि वार्ड संख्या 01 में 542 पुरुष व 520 महिला, वार्ड 02 में 609 पुरुष व 574 महिला, वार्ड 03 में 456 पुरुष व 445 महिला, वार्ड 04 में 499 पुरुष व 428 महिला,
वार्ड 05 में 530 पुरुष व 476 महिला, वार्ड 06 में 667 पुरुष व 581 महिला, वार्ड 08 में 738 पुरुष व 618 महिला, वार्ड 09 में 695 पुरुष व 560 महिला, वार्ड 10 में 504 पुरुष व 457 महिला, वार्ड 11 में 437 पुरुष व 420 महिला तथा वार्ड संख्या 12 में 809 पुरुष व 779 महिला मतदाता इस बार आम चुनाव में मतदान कर सकेंगे. चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन 07 अप्रैल से 15 अप्रैल तक लिया जायेगा. जबकि दस्तावेजों की जांच 19 व 20 अप्रैल को होगी. नामांकन वापसी की तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गयी है. जबकि चुनाव चिह्न 25 आवंटित किया जायेगा. यहां मतदान 14 मई को तथा मतगणना 16 मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें