12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने की शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील

होली मिलन समारोह में शामिल हुईं सांसद, कार्यकर्ताओं को बढ़ाया हौसला सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सांसद रंजीत रंजन ने किया. मौके पर उन्होंने कार्यकर्ता व प्रबुद्धजनों सहित आम लोगों को भी अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि […]

होली मिलन समारोह में शामिल हुईं सांसद, कार्यकर्ताओं को बढ़ाया हौसला

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सांसद रंजीत रंजन ने किया. मौके पर उन्होंने कार्यकर्ता व प्रबुद्धजनों सहित आम लोगों को भी अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि होली रंग और उमंगों का त्योहार है, जो समाज से सभी प्रकार के भेदभाव को भी दूर करता है. होली सामाजिक एकरूपता का परिचायक और अधर्म पर धर्म की जीत का भी संदेश देता है. हालांकि उन्होंने हाल के दिनों में होली के बिगड़ते स्वरूप पर भी चिंता जतायी. सांसद ने कहा कि जिले के विकास के लिये उनके द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है और
इस कड़ी में कई बेहतरीन कार्य भी हुए हैं. विकास कार्यों का दौर आगे भी निरंतर जारी रहेगा. शहर में सड़क जाम जैसी गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिये पहल की जायेगी. सांसद ने मौके पर लोहिया नगर चौक स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप ओवर ब्रीज निर्माण की भी घोषणा की. कहा कि इसके लिये प्रयास हो रहा है और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य भी आरंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कांग्रेस को सिद्धांतों की पार्टी बताया. कहा कि कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. ऐसे लोगों के लिये होली जैसा पर्व करारा जवाब है. समारोह के दौरान विभिन्न जगहों से आये कलाकारों द्वारा होली गीत भी प्रस्तुत किया गया. जिसमें मुंबई के कुछ कलाकार भी शामिल हुए. इसके अलावा भोजपुरी कलाकारों ने भी कार्यकर्ताओं का खूब मनोरंजन किया. ‘बिन मोछ वाला मोछिया पे भारी’, ‘वही मेलवा में बलमा मोर हेराइल रे भैया’, ‘मोरा फागुन मे जियरा बहके ला’ आदि गीतों पर कलाकारों ने कार्यकर्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. समारोह में कार्यकर्ताओं के लिये विशिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी. जिसमें कई प्रकार के पकवान व्यंजन शामिल थे. मौके पर सूर्य नारायण यादव, पितांबर पाठक, नरेश मिश्र, सुभाष प्रसाद सिंह, अनोखा देवी, गुंजन देवी, नुनू बाबू मालाकार, अधिवक्ता रामलखन यादव, मनोज झा, जअपा जिलाध्यक्ष नवीन यादव, नंद कुमार यादव, बैजनाथ बैजू, संतोष यादव, गगन कुमार ठाकुर, लक्ष्मी कांत भारती, रेणु भारती, सावित्री देवी, मोती राम सहित बड़ी संख्या में रंजीत-पप्पू समर्थक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें