Advertisement
एफआइआर मामले में डॉक्टर को मिली धमकी
सुपौल : त्रिवेणीगंज में अवैध नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी मामले में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आइडी यादव को धमकी का मामला सामने आया है. श्री यादव ने इस बाबत जिलाधिकारी को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की गयी […]
सुपौल : त्रिवेणीगंज में अवैध नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी मामले में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आइडी यादव को धमकी का मामला सामने आया है. श्री यादव ने इस बाबत जिलाधिकारी को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की गयी है. पत्र में श्री यादव ने कहा है कि सिविल सर्जन तथा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के आलोक में उनके द्वारा गत आठ फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर थाना को आवेदन दिया गया. लेकिन अब उन्हें धमकियां मिलने लगी हैं. क्योंकि सभी अवैध नर्सिंग होम संचालक स्थानीय हैं और उन पर अथवा उनके परिवार पर कभी भी हमला करवा सकते हैं. कहा है कि आदेश प्राप्त होते ही उन्होंने पूर्व में ही ऐसी संभावना जतायी थी. जो सच साबित होता दिख रहा है
.
लोगों द्वारा उन्हें गलत मुकदमा में फंसाने की भी धमकी मिल रही है. ऐसे में उनके साथ उनके परिवार की सुरक्षा भी दांव पर है. श्री यादव ने डीएम से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर उन्हें शीघ्र सुरक्षा नहीं मिली तो वे ड्यूटी निभाने में असमर्थ हैं. आवेदन की प्रति पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ, थानाध्यक्ष व आइएमए सचिव को भी सौंपी गयी है.
इधर आवेदन मिलने के बाद एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस गंभीर हुई है. थानाध्यक्ष को सुरक्षा के बाबत निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में चिकित्सक द्वारा अवैध नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी की प्रतिक्रिया के तौर पर ही पुलिस पूरे मामले को देख रही है. बावजूद अन्य बिंदुओं पर भी जांच आरंभ कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement