सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल के लतौना गांव से उभरते तीरंदाज राजीव कुमार का अंतर्राष्ट्रीय साउथ एशियन क्रॉसबों प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. तीरंदाज राजीव ने तीरंदाजी का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का सपना देखा और पूरे समर्पण के साथ अपना प्रयास प्रारंभ किया. इस लक्ष्य को साधने के क्रम में राजीव ने कई बार राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा कर पदक भी हासिल किया. जहां तक कि पिछले साल इस गरीब मेधावी तीरंदाज को जब
थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला तो वहां पहुंचने तथा अन्य व्यवस्था खर्च के लिये पैसे जुटाने के लिए दर-दर भटकना पड़ा था. बावजूद इसके ना तो जिला प्रशासन और ना ही खेल राज्य मंत्री द्वारा कोई भी सहायता मिली. जिसके चलते राजीव को वह अवसर गंवाना पड़ा. फिर भी अब दुबारा राजीव का चयन अंतर्राष्ट्रीय साउथ एशियन क्रॉसबों प्रतियोगिता में भाग लेने श्रीलंका जाने का अवसर आया तो पुन: जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक, खेल राज्यमंत्री, बिहार सरकार से निराशा ही हाथ लगी.