10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

470 बोतल शराब बरामद

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी में, शराब कारोबार में जुटा था पिता-पुत्र सुपौल : उत्पाद पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह करीब 06:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपगंज के समीप धरहरा पंचायत में छापेमारी की गयी. जिसमें कुल 470 बोतल देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया. मामले में दो […]

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी में, शराब कारोबार में जुटा था पिता-पुत्र

सुपौल : उत्पाद पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह करीब 06:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपगंज के समीप धरहरा पंचायत में छापेमारी की गयी. जिसमें कुल 470 बोतल देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया गया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अभियुक्त रिश्ते में पिता-पुत्र है, जो शराब के अवैध कारोबार में लिप्त था. वही तीसरा अभियुक्त भी उसी परिवार का है. उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह ने बताया कि दो घरों में छापेमारी की गयी. जिसमें अशोक कुमार यादव तथा उसके छोटे भाई संतोष यादव का घर शामिल है.
संतोष के घर उसका पिता भूपेंद्र यादव भी साथ रहता था. अशोक के विरुद्ध राघोपुर अनिउ कांड संख्या 82/17 तथा उसके पिता भूपेंद्र व छोटे भाई संतोष के विरुद्ध कांड संख्या 83/17 दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों पिता-पुत्र शराब के इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे. बताया कि घर से नेपाली देसी शराब दिलवाले की 300 मिलीलीटर की 430 बोतल, विदेशी शराब गोल्डेन ऑक के 180 मिलीलीटर की 38 बोतल तथा रॉयल स्टेग की 750 मिलीलीटर की दो बोतल बरामद की गयी. जिसमें रॉयल स्टेग की एक बोतल खुली हुई थी और उसमें 100 मिलीलीटर शराब थी. पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक श्री साह कर रहे थे. जबकि मौके पर अनिउ संजय कुमार, अनिउ सिद्धेश्वर सिंह, तनिक सिंह आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि इससे पूर्व 14 जनवरी को भी समीप के ही दुर्गापुर गांव में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी की गयी थी. जिसमें 742 बोतल शराब बरामद किया गया था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई का दौर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें