12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में नौ बजे होगा मुख्य समारोह

आयोजन. 68वां गणतंत्र दिवस समारोह कल, पूरी हुई प्रशासनिक तैयारी, परेड का हो रहा अभ्यास जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा. गुरुवार की सुबह नौ बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफ्फूर यहां झंडोत्तोलन करेंगे. सुपौल : 68वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को जिले में समारोह […]

आयोजन. 68वां गणतंत्र दिवस समारोह कल, पूरी हुई प्रशासनिक तैयारी, परेड का हो रहा अभ्यास

जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा. गुरुवार की सुबह नौ बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफ्फूर यहां झंडोत्तोलन करेंगे.
सुपौल : 68वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि मुख्य समारोह को लेकर गांधी मैदान में परेड का अभ्यास अभी भी जारी है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित होगा. जिसमें दिन के 09:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफ्फूर झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पूर्व व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला व सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा, जबकि दिन के 09:55 बजे समाहरणालय में जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
इसके अलावा डीएम 10:10 बजे गांधी स्मारक, 10:20 बजे रेडक्रॉस सोसाइटी भवन, 10:25 बजे डाॅ भीमराव आंबेडकर स्मारक तथा 10:40 बजे मेला समिति मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. वही दिन के 10:30 बजे जिला परिषद कार्यालय परिषद में अध्यक्ष रंजू देवी, जबकि 10:55 बजे पुलिस केंद्र परिसर में पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. एसडीपीओ कार्यालय में सदर एसडीपीओ विद्या सागर द्वारा 11:05 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा 11:10 बजे, महिला थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री द्वारा 11:15 बजे तथा सदर थाना में थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह द्वारा 11:20 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी द्वारा गोपनीय शाखा में सुबह 07:30 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:00 बजे तथा पटेल सेवा सदन में 10:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
दो बजे से खेला जायेगा फैंसी क्रिकेट मैच: गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में सामान्य तौर पर हर वर्ष फैंसी क्रिकेट मैच के आयोजन की परंपरा रही है. जिसे इस बार भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन के 02:00 बजे से 03:00 बजे के बीच गांधी मैदान में ही फैंसी क्रिकेट मैच होगा. जिसमें प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश की टीम आमने-सामने होगी. प्रशासनिक एकादश टीम के चयन की जिम्मेवारी सदर एसडीएम तथा नागरिक एकादश टीम चयन की जिम्मेवारी मेला समिति सचिव युगल किशोर अग्रवाल को सौंपी गयी है. जिला खेल पदाधिकारी सहित जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व सचिव से भी सहयोग की अपील की गयी है.
शाम 06:00 से 08:30 बजे के बीच होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम: गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर ही गणतंत्र दिवस की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन शाम 06:00 बजे से 08:30 बजे के बीच होगा. प्रशासन ने तय किया है कि आयोजन में केवल राष्ट्रीय गीत, लोक गीत, लोक नृत्य, साक्षरता पर आधारित गीत व नृत्य आदि को शामिल किया जायेगा. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए बकायदा कमेटी गठित कर कार्रवाई की जा रही है. कार्यक्रम सदर एसडीएम के पर्यवेक्षण में होगा, जबकि मौके पर साफ-सफाई का जिम्मा नगर परिषद को सौंपा गया है. अन्य व्यवस्थाओं के बाबत भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
बंद रहेंगे बुचड़खाने: गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर गुरुवार को जिले के तमाम बुचड़खाने बंद रहेंगे. नगर परिषद क्षेत्र में आशय की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा को सौंपी गयी है, जबकि कार्यक्रम व बंदी से संबंधित प्रचार-प्रसार का जिम्मा जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी को सौंपा गया है. इसके अलावा मुख्य समारोह के उपरांत प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को देर शाम सम्मानित भी किया जायेगा. जिसको लेकर पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र की जिम्मेवारी डीइओ व सर्वशिक्षा डीपीओ को सौंपी गयी है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी अधिकारी व कर्मियों के लिए झंडोत्तोलन में शामिल होना अनिवार्य होगा और उस दिन अवकाश मान्य नहीं होगा.
सम्मानित किये जायेंगे स्वतंत्रता सेनानी
गांधी मैदान, समाहरणालय, गांधी स्मारक, पुलिस केंद्र, मेला समिति, रेडक्रॉस सोसाइटी, आरएसएम व जिला परिषद में 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जायेगा. समारोह में छात्राओं को लाने व ले जाने की जिम्मेवारी सदर बीडीओ को सौंपी गयी है, जबकि इसके लिए सदर सीओ, डीएमएसयू डीपीओ व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को अपने विभागीय वाहन का इस कार्य के लिए प्रयोग होगा.
मुख्य समारोह को लेकर उपस्करों का प्रबंध का जिम्मा मेला समिति के सचिव को सौंपा गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा मौके पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. समारोह के दौरान सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बैठने की व्यवस्था मंच के समीप ही की जायेगी. इसकी जिम्मेवारी सदर एसडीएम को सौंपी गयी है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है.
झांकी में भी दिखेगा शराबबंदी का संदेश
गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया जायेगा. जिसके लिए 10 टोलियों का चयन हुआ है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग, जिला कृषि विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, आपदा प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, जिला लोक शिक्षा समिति, सर्वशिक्षा अभियान, आइसीडीएस, जिला कल्याण कार्यालय तथा उत्पाद विभाग की झांकी का प्रदर्शन होगा. झांकी से संबंधित सभी जिम्मेवारी एडीएम को सौंपी गयी है, जबकि चयन समिति में सदर एसडीएम, सदर एसडीपीओ, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी व डीएसओ को शामिल किया गया है. समारोह के दौरान प्रशासन द्वारा एहतियातन दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है.
परेड में शामिल होंगे 15 दल के प्रतिभागी
गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर परेड अभ्यास का दौर जारी है. मंगलवार को भी सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह की मौजूदगी तथा हवलदार प्रफुल कुमार मिश्रा के निर्देशन में मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मुख्य समारोह को लेकर परेड का अभ्यास किया गया, जहां सार्जेंट मेजर अखिलेश कुमार परेड का नेतृत्व कर रहे थे. परेड में 15 टीम शामिल हो रही हैं. जिसमें बीएमपी, जिला सशस्त्र बल, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, बीएसएस कॉलेज एनसीसी, सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपौल एनसीसी, बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय, जिला मुख्यालय स्काउट दल, आरएसएम पब्लिक स्कूल, रजनीकांत पब्लिक स्कूल, जिला मुख्यालय गाइड दल, अनंत पब्लिक स्कूल, सोना विद्या विहार, हॉलीक्रास पब्लिक स्कूल, अनंत उमा सेंट्रल पब्लिक स्कूल तथा उर्दू मध्य विद्यालय के छात्रों का दल शामिल है. वहीं परेड में जिला स्काउट गाइड बैंड पार्टी भी शामिल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें