पिपरा : मध्याह्न भोजन पंजी में अधिक छात्रों उपस्थित दिखा कर राशि व चावल गबन मामले में प्रखंड क्षेत्र के आठ विद्यालयों को चिह्नित किया गया. मालूम हो कि टेबलेट आधारित निरीक्षण के उपरांत गबन की गयी राशि जमा करने का आदेश प्रखंड के आठ प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दी गयी है. निदेशक मध्याह्न भोजन के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय के पत्रांक 799 के आलोक में निर्देश दिया गया है.
कार्रवाई के जद में आये विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय विशनपुर खुर्द को 25 हजार 235 रुपया, प्राथमिक विद्यालय डीहटोला ठाढ़ी भवानीपुर को 11 हजार 762 रुपया, प्राथमिक विद्यालय पूरब टोला सखुआ को 12 हजार 350 रुपया, प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोला पूरब-पश्चिम निर्मली को 10 हजार 951 रुपया, प्राथमिक विद्यालय रहीका टोला जोल्हनियां को तीन हजार 650 रुपया, प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोला पथना को चार हजार 867 रुपया, प्राथमिक विद्यालय शर्मा पासवान टोला सखुआ 13 हजार 790 रुपया एवं प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोला सखुआ को 28 हजार 392 रुपये शामिल हैं. विभाग द्वारा संबंधित विद्यालय प्रधान को ससमय राशि जमा कराने का निर्देश दिया गया है.