सुपौल : खुले में शौच के कारण लोग कई समस्याओं से दिन प्रतिदिन घिरता जा रहा है. आम आवाम को इस दिशा में ठोस व कारगर कदम उठाना होगा. व्यवहार परिवर्तन के दिशा में पदाधिकारी, कर्मी, प्रतिनिधि और आम जनता को एक साथ मिल कर प्रयास करना होगा. तभी स्वच्छ भारत का सपना सकार हो सकता है. किसान सहित सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटेगी.
उक्त बातें सदर प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत भवन परिसर में आयोजित किसान महा पंचायत को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीन कुमार झा ने कही. डीएओ श्री झा ने कहा कि जिला में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. उपजाऊ भूमि प्रर्याप्त रहने के बावजूद भी किसान के चेहरों पर खुशहाली नहीं है इसके लिए विभाग के साथ साथ किसान को भी सजग होना होगा. समय के साथ अपनों को समायोजित करते हुए जैविक, औषधियां, फलदार, मुनाफेदार और सब्जी खेती पर विशेष ध्यान देना होगा.
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि श्रीविधि तकनीक, जिरो टिलेज आदि के मामले में किसान को किसी तरह की दुविधा नहीं रहना चाहिए. खेत में उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा सदा के लिए जमीन को उपजाऊ बनाये रखने के लिए वर्मी कम्पोस्ट के प्रति किसानों को सजग होना अति आवश्यक है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने कहा कि अपने खेत में उपजे फसल को बेचने के लिए किसान को सहकारिता विभाग के वेबसाईट पर ऑन-लाईन पंजीयन कराना अनिवार्य है. तभी भारत सरकार के द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1470 रुपये प्रति क्विटंल से धान की बिक्री कर सकते है. जमीनदार किसान से अधिकतम 150 क्विटंल और बटायेदार किसान से अधिकतम 50 क्विटंल पैक्स के माध्यम से धान खरीदा जायेगा. बताया कि 15 नवंबर 2016 से पैक्स के माध्यम से धान खरीदारी प्रारंभ की जायेगी.
बताया कि मौसराईजर लगा हुआ धान किसान से नहीं लिया जाएगा. श्री झा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि बीते एक अक्तूबर गेंहू फसल का बीमा प्रारंभ कराया जा चुका है. जो आगामी 31 दिसंबर 2016 तक किसान उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं. जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार गौ पालक किसान के लिए सभी दरवाजे खोल रखे है. गौ व्यवसाय के माध्यम से उन्नति और स्वरोजगार के दिशा में हर तरह के सहयोग करने के लिए विभाग तैयार है.
कम्पफर्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने पशुपालक सह किसान को कम्पफर्ड के माध्यम से पशु भोजन, कृत्रिम गर्वाधान की व्यवस्था की पूर्ण जानकारी देते हुए पशु पालक को समृद्ध करने में हर तरह की सहयोग का भरोसा दिया. वही शिक्षा विभाग के डीपीओ ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा संचालित संबंधित सभी योजनाओं की चर्चा की.
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बलहा पंचायत मुखिया श्री दिनेश पासी और संचालन डॉ अमन कुमार के द्वारा किया गया. किसान महा पंचायत में उपस्थित अतिथियों का सम्मान पूर्व मुखिया-सह-जद यू0 किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष रामचंन्द्र यादव के द्वारा किया गया.