उदासीनता. जिम्मेदार पदाधिकारी नहीं करते हैं मामले में कार्रवाई
Advertisement
खाद्य पदार्थों में जारी है मिलावट
उदासीनता. जिम्मेदार पदाधिकारी नहीं करते हैं मामले में कार्रवाई बाजार क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में खुलेआम मिलावट की जा रही है. मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. मामले में जिम्मेदार पदाधिकारी जांच नहीं कर रहे हैं. इससे मिलावट करने वाले दुकानदार बिना किसी खौफ के अपना […]
बाजार क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में खुलेआम मिलावट की जा रही है. मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. मामले में जिम्मेदार पदाधिकारी जांच नहीं कर रहे हैं. इससे मिलावट करने वाले दुकानदार बिना किसी खौफ के अपना धंधा चला रहे हैं.
सुपौल : महंगाई की मार ने अच्छे-अच्छे की कमर तोड़ दी है. इससे नौकरी पेशा से लेकर घरेलू महिलाएं व किसान-मजदूर भी परेशान हैं. वहीं बाजार क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में खुलेआम मिलावट का धंधा बदस्तूर जारी है. मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन का सीधा असर मानव के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. मिलावटी खाद्य पदार्थों से न सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि ठगी के शिकार हो रहे लोगों की जेब भी हल्की हो रही है. ऐसे में आम ग्राहक दोहरे शोषण के शिकार हो रहे हैं.
जानकारों की माने तो दुकानदारों द्वारा मिलावट इतनी सफाई से की जाती है कि ग्रामीण परिवेश की बात तो दूर पढ़े-लिखे लोग भी एकबारगी चकमा खा जाते हैं और तय नहीं कर पाते हैं कि खरीदी जाने वाली सामग्री असली है या नकली. आलम यह है कि मिठाई, बिस्कुट, दाल, आटा, सूजी, मैदा, मसाले व आम सामग्रियों के अलावा ब्रांडेड सामान में भी नकल व मिलावट का खेल जारी है.
खाद्य पदार्थों में जारी मिलावट से लोगों के स्वास्थ्य को विशेष क्षति पहुंच रही है. चिकित्सकों का भी स्पष्ट मत है कि हाल के वर्षों में गेस्ट्रोइनट्रेटाईटिस, डायबिटीज जैसी बीमारियों के अलावा हृदय, लीवर व किडनी के रोगों में व्यापक वृद्धि हुई है. इसका मुख्य कारण खाने में मिलावटी सामानों का उपयोग है. यूनिसेफ की ताजा रिर्पोट के मुताबिक 55-60 प्रतिशत व्यक्ति इन रोगों की चपेट में फंसते जा रहे हैं. कोसी कछार पर बसे सुपौल जैसे पिछड़े जिले में भी मिलावट का खेल प्रारंभ हो गया है. इसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ता है.
ज्यादा कमाने की चाहत में हो रही मिलावट
गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई के दौर में रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. यही वजह है कि ज्यादा मुनाफा कमाने व जल्द अमीर बनने की चाहत में कुछ दुकानदार मिलावट के धंधे में जुट जाते हैं. देखा-देखी शुरू हुआ यह मिलावटी धंधा अब बृहत रूप ले चुका है. विभागीय तालमेल रहने से ऐसे दुकानदारों में किसी प्रकार का भय भी नहीं देखा जाता. सरकार का खौफ नहीं होने की वजह से यह धंधा काफी फल-फूल भी रहा है.
अधिकारी की कमी के कारण नहीं होती जांच
पहले खाद्य पदार्थों की जांच सरकारी स्तर पर नियमित रूप से होती थी. संबंधित अधिकारी द्वारा परचून, होटल व अन्य सामान नियमित जांच के लिए ली जाती थी, लेकिन 1984 में सरकार ने सेम्पलिंग एवं खाद्य पदार्थों के जांच का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग से हटाकर जिला परिषद के जिम्मे कर दिया. इससे पहले सभी पीएचसी में बजाब्ते सेनेटरी निरीक्षक पदास्थापित थे, जो नियमित रूप से जांच करते थे. जिला परिषद में यह व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त हो गयी.
जानकारी अनुसार सरकार ने जांच का अधिकार जिला परिषद को तो दे दिया था, लेकिन जांच के लिए काम आने वाले समान जैसे पैकेट, लिफाफा, सुतली, पोस्टल खर्च, सेम्पलिंग समान की राशि के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान ही नहीं किया. 1998 में सरकार ने जांच का अधिकार जिला परिषद से हटाते हुए पुन: स्वास्थ्य विभाग को दे दिया,
लेकिन नयी नियुक्ति नहीं होने से पूर्व के सभी स्वच्छता निरीक्षक कमोवेश सेवानिवृत हो गये. 2009 में सरकार ने प्रमंडलीय स्तर पर अनुभाजन पदाधिकारी का पद सृजित कर जांच के लिए अधिकृत किया, पर क्षेत्र काफी बड़ा होने की वजह से जांच का काम सही रूप से नहीं हो पाता है. फिलहाल अनुभाजन पदाधिकारी सहरसा में बैठते हैं. इनका निरीक्षण आम तौर पर कागज पर ही चलता है. सूत्रों की मानें तो ऐसे पदाधिकारी की सांठगांठ मिलावटी सामान के विक्रेताओं से होती है, बदले में उन्हें बंधी-बंधायी रकम प्राप्त हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement