20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटकलों पर लगा विराम, समीप के विद्यालय से टैग किये गये छात्र

सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से बिना संबद्धतता प्राप्त किये छात्रों का नामांकन करने के आरोप में निलंबित जिले के दो महाविद्यालयों में नामांकित छात्रों के भविष्य का फैसला आखिरकार हो गया.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित दोनों महाविद्यालय में नामांकित छात्रों को समीप के किसी विद्यालय से टैग करने का निर्देश दिया है.बोर्ड […]

सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से बिना संबद्धतता प्राप्त किये छात्रों का नामांकन करने के आरोप में निलंबित जिले के दो महाविद्यालयों में नामांकित छात्रों के भविष्य का फैसला आखिरकार हो गया.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित दोनों महाविद्यालय में नामांकित छात्रों को समीप के किसी विद्यालय से टैग करने का निर्देश दिया है.बोर्ड के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारुण ने मिल्लत कॉलेज वीरपुर एवं अशर्फी दास साहु समाज इंटर महिला महाविद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं को समीप के +2 विद्यालय में टैग कर दिया है.डीइओ द्वारा जारी आदेश के बाद छात्र-छात्रा व उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.वहीं डीइओ के इस आदेश के बाद विगत कुछ दिनों से जारी अटकलों पर भी विराम लग गया है.

ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंद्धन और अनुमति प्राप्त किये बिना ही उक्त दोनों महाविद्यालय में छात्रों का नामांकन लेकर वर्ग संचालन प्रारंभ कर दिया गया था.बोर्ड ने छात्रों के नामांकन को अवैध करार देते हुए इसे महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा व्यक्तिगत हित में लिया गया निर्णय बताया.वहीं इस कृत को छात्रों के साथ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े की संज्ञा देते हुए महाविद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश भी जारी किया गया.बोर्ड के इस आदेश के बाद इन दोनों कॉलेज में नामांकित 1545 छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी.प्रभात खबर में सोमवार के अंक में 1545 छात्र-छात्राओं का भविष्य लटका अधर में शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया गया.जिसके बाद उक्त आदेश जारी किया गया है.

क्या है बोर्ड का आदेश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि समिति द्वारा जिन विद्यालय अथवा महाविद्यालय की संबद्धतता को निलंबित किया गया है एवं उनका लॉगिन ब्लॉक है, के इच्छुक परीक्षार्थियों को संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी अन्य मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से टैगिंग कर उसकी सूचना अविलंब निलंबित संबद्धता वाले शिक्षण संस्थान के प्रधान एवं टैग किये गये शिक्षण संस्थान के प्रधान को देते हुए समिति को भी सूचित करेंगे.

ताकि समिति द्वारा निलंबित संबद्धतता वाले विद्यालय एवं महाविद्यालय के इच्छुक परीक्षार्थियों का फोटो सहित डाटा आदि टैगिंग किये गये शिक्षण संस्थान के लॉगिन में सम्मिलित किया जा सके. +2 विद्यालय में किया गया टैग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मिल्लत कॉलेज वीरपुर एवं अशर्फी दास साहु समाज इंटर महिला महाविद्यालय को समीप के +2 विद्यालय में टैग कर दिया गया है.जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने ज्ञापांक 1381(नि) दिनांक 18 अक्तूबर 2016 के माध्यम से जारी आदेश में निलंबित मिल्लत कॉलेज वीरपुर को राजकीय +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरपुर एवं अशर्फी दास साहु समाज इंटर महिला महाविद्यालय को नत्थु कोसी उच्च माध्यमिक विद्यालय डगमारा में टैग कर दिया गया है.निलंबित दोनों कॉलेज के इच्छुक छात्र-छात्रा इन दोनों विद्यालय से फॉर्म भर सकेंगे. इसकी सूचना दोनों कॉलेज एवं विद्यालय के प्रधान सहित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें