हादसा. आग की तेज लपटाें के कारण पीड़ित घर से कोई भी सामान नहीं निकाल पाये
Advertisement
अलग-अलग अगलगी में छह घर जले
हादसा. आग की तेज लपटाें के कारण पीड़ित घर से कोई भी सामान नहीं निकाल पाये विभिन्न जगहों पर अगलगी की घटनाओं में नकदी सहित सामान जल गये. इससे पीड़ित मायूस हैं व राहत की मांग कर रहे हैं. वीरपुर : वीरपुर थाना क्षेत्र के दिनबंधी पंचायत में बीती रात चूल्हे से निकली चिनगारी ने […]
विभिन्न जगहों पर अगलगी की घटनाओं में नकदी सहित सामान जल गये. इससे पीड़ित मायूस हैं व राहत की मांग कर रहे हैं.
वीरपुर : वीरपुर थाना क्षेत्र के दिनबंधी पंचायत में बीती रात चूल्हे से निकली चिनगारी ने दो घरों को लील लिया. अगलगी की घटना की खबर फैलते ही लोगो के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. साथ ही आस पड़ोस के लोग एकजुट होकर आग को बुझाने का प्रयास किया. जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी देते पीड़ित मोहम्मद अफजल ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनका दो घर के साथ साथ एक मोटर साइकिल भी जल कर स्वाहा हो गया. बताया कि घटना की जानकारी से अंचलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. इस बावत अंचलाधिकारी आशीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना का स्थलीय जांच कर ली गयी है. बताया कि पीड़ित को सरकारी लाभ उपलब्ध कराये जाने को लेकर कार्यालय उपस्थित होने को कहा गया है. बताया कि पीड़ित को नियम सम्मत 98 सौ रूपया सरकारी सहायता के रूप में प्रदान किया जायेगा.
वहीं किशनपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंतर्गत सुखासन पंचायत के चिलहवा गांव में आग लग जाने से दो सगे भाइयों का दो घर जल गया. इस संबंध में पीड़ित देवन मंडल तथा लक्ष्मण मंडल ने थाने में आवेदन देकर सूचना दी है.
इसके साथ ही आवश्यक सहायता की भी मांग की गयी है. जानकारी अनुसार मंगलवार की रात दोनों के घर अचानक आग लग गयी. इसमें घर का सारा सामान जल गया. पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र मंडल ने प्रशासन से पीड़ितों को अविलंब सहायता करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement