त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के प्रतापगंज-त्रिवेणीगंज पथ पर मेठिया गांव के समीप बुधवार को बाइक की ठोकर से एक 12 वर्षीया छात्रा जख्मी हो गयी. घायल बच्ची को परिजनों ने रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया. जहां चिकित्सक ने छात्रा की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
इधर,घटना की सूचना थाना को मिलते ही अनि अमृत प्रसाद सिंह सदलबल पहुंचे. साथ ही पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर जख्मी बच्ची के परिजनों से घटना की जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा नंदनी अपने घर के समीप खड़ी थी, जहां त्रिवेणीगंज से प्रतापगंज आ रहे बाइक सवार के सामने मेठिया गांव के समीप सड़क पर केला लदा ठेला सामने आ गया. इस कारण बाइक चालक अनियंत्रित होकर ठेला में ठोकर मारते हुए छात्रा को जख्मी कर दिया.