13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान बालक की मौत, किया हंगामा

अस्पताल परिसर में हंगामा करते लोग. किसनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल के कर्मी व चिकित्सक भाग गये. बाद में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों […]

अस्पताल परिसर में हंगामा करते लोग.

किसनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल के कर्मी व चिकित्सक भाग गये. बाद में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की पहल के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण व मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. साथ ही दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार अभुआड़ गांव निवासी महेंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र मनीष मंगलवार की सुबह दुर्गापूजा के लिए फूल तोड़ने गया था. फूल तोड़कर घर लौटने के बाद उसके पेट में दर्द होने लगा.
इसके बाद परिजनों ने मनीष को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां आयुष चिकित्सक डॉ रामदेव शर्मा की देखरेख में बालक का इलाज प्रारंभ किया गया. साथ ही स्लाइन भी लगाया गया, लेकिन आधा स्लाइन चढ़ने के बाद बालक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पहल कर ग्रामीण व परिजनों को शांत कराया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ गोपाल कृष्णन ने भी ग्रामीणों को शांत कराते दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
कहते हैं अधिकारी
पीएचसी प्रभारी डॉ मेजर एसबी प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है. मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें