दलित समाज को शिक्षित एवं जागरूक करने पर दिया गया बल
Advertisement
दलितों पर जारी अत्याचार के निदान के लिए परिसंवाद
दलित समाज को शिक्षित एवं जागरूक करने पर दिया गया बल सुपौल : मावनाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की जिला इकाई के तत्वाधान में दलितों पर लगातार जारी अत्याचार के निदान के लिये राजनैतिक एवं सामाजिक उपाय विषय पर रविवार को स्थानीय पब्लिक लाईब्रेरी एवं क्लब परिसर एक परिसंवाद का आयोजन किया गया. संगठन के जिलाध्यक्ष डीएन […]
सुपौल : मावनाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की जिला इकाई के तत्वाधान में दलितों पर लगातार जारी अत्याचार के निदान के लिये राजनैतिक एवं सामाजिक उपाय विषय पर रविवार को स्थानीय पब्लिक लाईब्रेरी एवं क्लब परिसर एक परिसंवाद का आयोजन किया गया. संगठन के जिलाध्यक्ष डीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दलितों की समस्या व उनके उत्थान के संबंध में विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बैठक के प्रारंभ में विषय प्रवेश कराते हुए उपस्थित शिक्षा विदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य अतिथियों से अपने विचार व सुझाव व्यक्त करने के लिये आमंत्रित किया. बैठक को संबोधित करते प्रतिष्ठान के महासचिव सह अधिवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने दलितों पर आये दिन हो रहे
अत्याचार की घटना पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की तुलना में इस प्रकार की घटनाओं में थोड़ी कमी आयी है. लेकिन समस्या के निदान हेतु समाज और सरकार दोनों को जागरूक होना होगा. तभी इस समस्या को समूल समाप्त किया जा सकता है.
सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रतिष्ठान के सक्रिय सदस्य मो रियाज उद्दीन ने कहा कि आजादी के 69 वर्ष बीत जाने के बाद भी दलित आज भी काफी पिछड़े हैं. इन्हें शिक्षित करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना निहायत जरूरी है. ताकि दलित समाज का सर्वांगीण विकास हो सके. सदस्य रामबहादुर मंडल ने भी अपना विचार व्यक्त करते कहा कि सभ्य समाज में अन्याय, घृणा और तिरस्कार का कोई स्थान नहीं होना चाहिये. सामाजिक कार्यकर्ता सुभद्रा सुमन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ा पन की वजह से दलितों को उचित सम्मान नहीं मिल पाता. लिहाजा मानवाधिकार प्रतिष्ठान का दायित्व है कि वे दलितों को जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभाये. साथ ही उन्हें उनके मौलिक अधिकारों के बारे में भी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि समाज में यह संदेश देना होगा कि दलित भी मानव हैं और उनका भी समाज में बराबर का अधिकार है. उन्होंने भी दलितों को शिक्षित एवं जागरूक करने पर बल दिया. इस अवसर पर मो राजा हुसैन, पूर्व मुखिया शत्रुध्न चौधरी, लक्ष्मण कामत, लालेश्वर मंडल, विद्यानंद कामत, विनोद राम, रूपक पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement