19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से हजारों की संपत्ति जली, एक जख्मी

करजाइन : राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 अड़रहा गांव निवासी हरिकांत मिश्र के घर मंगलवार की रात वज्रपात की चपेट में आने से चदरे का एक घर जल कर राख हो गया. साथ ही उक्त घर में सोये श्री मिश्र आग की चपेट में आने से जख्मी हो गयी. जानकारी […]

करजाइन : राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 अड़रहा गांव निवासी हरिकांत मिश्र के घर मंगलवार की रात वज्रपात की चपेट में आने से चदरे का एक घर जल कर राख हो गया. साथ ही उक्त घर में सोये श्री मिश्र आग की चपेट में आने से जख्मी हो गयी. जानकारी अनुसार मंगलवार की रात लगभग एक बजे एकाएक बारिश शुरू हुई. इस दौरान मेघगर्जन के साथ ही श्री मिश्र के घर ठनका की चपेट में आ गया. जिससे श्री मिश्र के चदरे का घर जल कर स्वाहा हो गया. ग्रामीणों के अनुसार श्री मिश्र उक्त घर में ही सोये हुए थे.

जहां घर में आग लगने के उपरांत श्री मिश्र के विछावन आग की चपेट में आ गया. आग लगने की शोर सुनते ही आस पड़ोस के लोग दौड़कर आये और श्री मिश्र को सुरक्षित तरीके से घर से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ किया. लेकिन जब तक श्री मिश्र को बाहर निकाला गया. तब तक आग उनके बिछावन में पूरी तरह फैल चुका था जिससे उनका बयां पैर झुलस गया. लोगों ने जख्मी श्री मिश्र को तुरंत सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार कराया गया. इधर ठनका गिरने से आस पास के लोगो के घर में लगे बिजली वायरिंग के साथ घर के बिजली चलित उपक्रम पंखा, टीवी आदि जलने की सूचना मिल रही है.

घटना की सूचना जैसे ही पंचायत की मुखिया जुली कुमारी मेहता को प्राप्त हुआ. मुखिया अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी सहयोग का आश्वासन दिया. मुखिया ने बताया की घटना के बाद पीड़ित परिवार का घर पूरी तरह जल गया है. साथ ही घर में रखे हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. बताया कि वज्रपात से बेघर हुए पीड़ित परिवार खुले आसमान ने नीचे जीवन यापन करने पर विवश है.
उक्त घटना की जानकारी अंचलाधिकारी राघोपुर श्यामकिशोर यादव को दे दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना प्रतापगंज थानाध्यक्ष को दे दिया गया है. इस बाबत स्थानीय सुबोध मेहता पंचायत समिति सदस्य सीता देवी, संजय मिश्र, देवचन्द्र यादव, सुशिल झा, कमलु झा, बबलू मिश्र आदि लोगो ने अंचलाधिकारी व अधिकारी से पीड़ित परिवार को राहत कोष में ठनका से जले घर व हजारों रुपये के जले सामग्रियों के बाबात मुआवजा देने की मांग किया है. इस बाबत अंचलाधिकारी श्यामकिशोर यादव से पूछा गया तो बताया कि हल्का कर्मचारी का जांच प्रतिवेदन आने के बाद सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.
वज्रपात से आधा दर्जन से अधिक मवेशी की मौत
सरायगढ‍़ प्रखंड क्षेत्र के अलग – अलग दो स्थानों पर मंगलवार की देर रात हुई वज्रपात की चपेट में आने से आधा दर्जन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही इस घटना में भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव निवासी सुखदेव राम गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गया. घायल श्रीराम को परिजनों द्वारा पीएचसी भपटियाही में लाया गया. जहां चिकित्सों ने घायल श्रीराम को खतरे से बाहर बताया.
परिजनों ने बताया कि इस घटना में श्री राम का एक गाय, एक भैंस व तीन बकरी के गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण मौके पर ही उक्त मवेशी की मौत हो गयी. जबकि मुरली पंचायत के जय नारायण यादव उर्फ मस्ती यादव की गर्भवती भैंस भी वज्रपात की शिकार हो गयी. घटना की सूचना अंचल कार्यालय सहित संबंधित थाना व पशु चिकित्सक को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें