मरौना : सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराये जाने की कवायद की जा रही है. साथ ही जहां कक्षा आठ तक के बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा दिये जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं उच्च शिक्षा के नामांकन के लिए कुछ शुल्क भी निर्धारित किया गया है, लेकिन विभागीय निर्देश के बावजूद कुछ विद्यालय प्रबंधन द्वारा नामांकन के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है . प्रखंड क्षेत्र के ललमिनिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रसुआर के प्रबंधन द्वारा छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध वसूली करते देखा गया.
अवैध वसूली के मामले पर छात्रों व अभिभावकों ने इसकी शिकायत बीइओ शिवजी मंडल से किया. छात्रों ने बताया कि कक्षा वर्ग नौ में नामांकन के नाम पर प्रधान शिक्षिका संजू देवी द्वारा नामांकन शुल्क के नाम पर 200 रुपये लिया जा रहा है, जबकि विभाग द्वारा 115 से 125 रुपये ही लिए जाने का प्रावधान है. छात्रों ने बताया कि नामांकन के एवज में लिए जा रहे राशि का रसीद बच्चों को नहीं दी जा रही है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण साह, सचिव राधा देवी , सदस्य अरुण प्रसाद साह सहित जनप्रतिनिधि जामुन ठाकुर व रणवीर राम के द्वारा बच्चों से मिली शिकायत बावत जब प्रधान शिक्षिका को पूछा गया तो शिक्षिका ने अन्य खर्च की बात कही. विद्यालय में नामांकित बच्चे आशा कुमारी, फूलो कुमारी , पुनीता कुमारी , सोभित कुमारी , फुलदाय कुमारी, ओमप्रकाश साह , सुशिल कुमार राम ,
इन्द्रजीत कुमार साह , राजेश कुमार , आनंद कुमार मंडल , निर्मल कुमार मंडल , विनोद कुमार राम , रविंद्र कुमार एवं रामजी कुमार ने प्रधान शिक्षिका के द्वारा अवैध वसूली के विरोध में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत करने की बात कही है. इस बाबत पूछने पर बीइओ शिवजी मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर प्रधान शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.