पीठासीन पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करना त्रिवेणीगंज बीइओ को मंहगा पड़ा. प्राधिकार ने आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में बीइओ को प्रति वाद 50 हजार रुपये कुल चार लाख रुपये का जुर्माना किया है.
Advertisement
बीइओ पर चार लाख का जुर्माना
पीठासीन पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करना त्रिवेणीगंज बीइओ को मंहगा पड़ा. प्राधिकार ने आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में बीइओ को प्रति वाद 50 हजार रुपये कुल चार लाख रुपये का जुर्माना किया है. सुपौल : जिला अपीलीय प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करना त्रिवेणीगंज बीइओ को […]
सुपौल : जिला अपीलीय प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करना त्रिवेणीगंज बीइओ को मंहगा पड़ा. प्राधिकार ने आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में बीइओ को प्रति वाद 50 हजार रुपये कुल चार लाख रुपये का जुर्माना किया है. जुर्माने की राशि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिवेणीगंज के वेतन से कटौती कर वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को दिया गया है. इसके अलावे प्राधिकार द्वारा बीइओ त्रिवेणीगंज के विरुद्ध कार्रवाई की भी अनुशंसा की गयी है.
क्या है मामला : जिला अपीलीय प्राधिकार द्वारा विभिन्न वादों में शिक्षकों को नियोजन कर उक्त अवधि का भुगतान किये जाने का आदेश पूर्व में दिया गया था. आदेश का अनुपालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिवेणीगंज द्वारा नहीं किया गया. जिसके बाद प्राधिकार द्वारा बीइओ को प्रति वाद 50 हजार रुपये जुर्माना किया गया है.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्राधिकार ने जब आदेश दिया तब त्रिवेणीगंज के बीइओ लालकुंद कुमार थे. जब 26 मई 2016 को आदेश निकला तब त्रिवेणीगंज बीइओ के प्रभार में राघोपुर बीइओ प्रमोद पासवान थे. वहीं जुर्माना वसूली का पत्र जब डीइओ कार्यालय को प्राप्त हुआ तब पिपरा के बीइओ त्रिवेणीगंज के बीइओ के प्रभार में हैं. वाद संख्या वादी का नाम जुर्माना की राशि
07/2015 पवन मंडल 50 हजार
16/2015 संजय कुमार दिवाना 50 हजार
10/2015 छोटेलाल कुमार 50 हजार
28/2015 दिलीप कुमार दिवाना 50 हजार
26/2015 विनीत कुमार 50 हजार
27/2015 राधेश्याम राणा 50 हजार
25/2015 गुरु प्रसाद चौधरी 50 हजार
29/2015 शिवेंद्र कुमार 50 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement