19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से तीन की मौत तीन महिलाएं भी जख्मी

सुपौल जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला व पूर्णिया जिले में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. छातापुर (सुपौल) : राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के कैनजारा गांव में रविवार सुबह घास काट कर घर लौट रही महिलाओं के ऊपर वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट मे आकर एक 55 वर्षीया महिला की […]

सुपौल जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला व पूर्णिया जिले में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी.

छातापुर (सुपौल) : राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के कैनजारा गांव में रविवार सुबह घास काट कर घर लौट रही महिलाओं के ऊपर वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट मे आकर एक 55 वर्षीया महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. जख्मी महिलाओं को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया, जहां उपचार के बाद जख्मी सभी
वज्रपात से एक…
महिलाएं खतरे से बाहर है. सूचना के बाद राजेश्वरी ओपी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह मृतका के घर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दस बजे करीब एक दर्जन महिलाएं खेत से घास काटने के बाद नहर के रास्ते घर लौट रही थी.
इसी दौरान हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली महिलाओं के ऊपर गिर गया. इससे मंजुला देवी ( 55) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं चपेट में आने से श्यामा देवी (53), बबीता देवी (30 ) व किशोरी पुष्पा कुमारी (15) जख्मी हो गयी. इधर मंजुला देवी की अकाल मृत्यु के बाद उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पति सहित उसके पुत्रों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के बाद स्थानीय नवनिर्वाचित मुखिया धर्मदेव यादव, सरपंच नंदकिशोर यादव सहित दर्जनों लोग मृतका के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढ़ांढस बंधाते हुए सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. इस संदर्भ में पूछने पर सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मी को भेजा गया है. पोस्टमार्टम में वज्रपात से मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों को सरकारी स्तर से दी जानेवाली सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें