पिपरा : स्थानीय बाजार स्थित एनएच 327 ई सड़क पर पीडबलूडी ऑफिस के समीप खड़ी ट्रक में ऑटो ने ठोकर मार दिया. दुर्घटना में ऑटो चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल चालक को ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने चालक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया.
जानकारी अनुसार रविवार की सुबह सुपौल की ओर से पिपरा आ रही एक ऑटो संख्या बीआर 38पी 0723 ने पीडबलूडी ऑफिस के समीप सड़क के बगल में खड़े एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिसमें चालक सिमरिया निवासी रमेश मंडल बुरी तरह घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. दुर्घटना में ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मो नजीमुद्दीन ने सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.