छातापुर : थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का तांडव शुरू हो गया है. समूह में हाल हथियार से लैश होकर एक साथ कई घरों के नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर इलाके में दहशत कायम करने वाले गिरोह की धमक अब प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच गयी है. मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 17 में मंगलवार की रात दो दर्जन चोरों ने मुसलिम व महादलित बस्ती में पांच घरों में धावा बोलकर लाखों मूल्य की जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर लिया.
हथियार से लैश चोरों की संख्या अधिक रहने के कारण बस्तीवासी जागकर भी उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये, जहां अपने नजरों के सामने अपनी गाढी कमाई को लूटता हुआ देखते ही रह गये. घटना की सूचना पर छातापुर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी चोर चंपत हो गये थे. पीड़ित मो शाहनवाज ने बताया कि देर रात डकैती के अंदाज में दो दर्जन की संख्या में पहुंचे चोरों ने पहले तो जल रहे बल्व को खोल कर अंधेरा कर दिया.
फिर किवाड़ तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और बक्से में रखे 30 भरी चांदी नकदी व वस्त्र चुरा लिया. शहनवाज की पत्नी मिसराना खातून ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त चोरों ने उसके बदन पर लगे जेवरात भी उतारना चाहा, लेकिन विरोध करने पर चोरों का मंसूबा पूरा नहीं हो पाया.