13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ मची थी चीख-पुकार

दुखद : शादी समारोह में िवषाक्त भोजन खाने से पांच दर्जन लोग हुए बीमार शुक्रवार की रात सुखासन गांव के उमेश यादव के घर भोज खाने के बाद बीमार हुए लोगों को लेकर शादी का माहौल परेशानी में बदला हुआ था. एक साथ दर्जनों लोगों के बीमार होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी […]

दुखद : शादी समारोह में िवषाक्त भोजन खाने से पांच दर्जन लोग हुए बीमार

शुक्रवार की रात सुखासन गांव के उमेश यादव के घर भोज खाने के बाद बीमार हुए लोगों को लेकर शादी का माहौल परेशानी में बदला हुआ था. एक साथ दर्जनों लोगों के बीमार होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी थी. प्रभावित बच्चों के घरों में हहाकार मचा हुआ था. घर की महिलाओं के चीख-पुकार से शादी का माहौल मातम में बदल गया था.
सरायगढ़/किसनपुर : थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 में शुक्रवार की रात्रि एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से करीब पांच दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से तत्काल 37 लोगों को किसनपुर पीएचसी उपचार के लिये लाया गया. वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. उपचार के बाद स्थिति में सुधार देख कर शनिवार की सुबह किसनपुर पीएचसी के चिकित्सकों ने सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी.
भूखे लौटे बराती
विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों ग्रामीणों के बीमार होने की घटना के बीच प्रतापगंज थाना क्षेत्र से बरात सुखासन पहुंची थी. बरातियों ने जब ग्रामीणों की स्थिति देखी तो खाना खाने से इंकार कर दिया. वहीं आनन-फानन में वर का परिछन कर शादी के लिये दूल्हा और दुल्हन को मड़वा पर ले जाया गया. ग्रामीणों की स्थिति देख कर बरातियों के बीच भय का माहौल बना हुआ था. बाराती सुखासन में पानी और ठंडा पीने के लिये भी तैयार नहीं थे. सिंदूरदान संपन्न होने के बाद सभी बराती दूल्हा-दुल्हन को लेकर भूखे प्यासे अपने गांव लौट गये. इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है. ग्रामीण बताते हैं कि भोज के लिये बनायी गयी मिठाई का दूध पाउडर खराब था. जिस कारण मिठाई विषाक्त हो गयी थी. शनिवार को बचे सभी खाद्य सामग्री एवं मिठाई को गड्ढा खोद कर गाड़ दिया गया.
मातम में बदला शादी समारोह
शुक्रवार की रात सुखासन गांव के उमेश यादव के घर भोज खाने के बाद बीमार हुए लोगों को लेकर शादी का माहौल परेशानी में बदला हुआ था. एक साथ दर्जनों लोगों के बीमार होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी थी. प्रभावित बच्चों के घरों में हहाकार मचा हुआ था. घर की महिलाओं के चीख-पुकार से शादी का माहौल मातम में बदल गया था. हालांकि ग्रामीणों के सहभागिता के कारण उचित समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण स्थिति नियंत्रित हो गयी. प्रभावित नीतीश कुमार,सुधीर कुमार, रूपेश कुमार, सुषमा कुमारी आदि के परिजनों ने बताया कि अचानक पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर गांव में हंगामा मच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें