12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर गिरफ्तार

वीरपुर : अनुमंडल मुख्यालय के गोल चौक स्थित महावीर मंदिर के सामने नागमाता चांदसी दवा खाना के डॉक्टर ललन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.उक्त डॉक्टर के विरुद्ध वीरपुर थाना में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस करने का मामला दर्ज है. इसी के आलोक में पुलिस ने उक्त […]

वीरपुर : अनुमंडल मुख्यालय के गोल चौक स्थित महावीर मंदिर के सामने नागमाता चांदसी दवा खाना के डॉक्टर ललन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.उक्त डॉक्टर के विरुद्ध वीरपुर थाना में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस करने का मामला दर्ज है. इसी के आलोक में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. जानकारी अनुसार लोगों की शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी ने टीम गठित कर उक्त तथाकथित चिकित्सक के डिग्री के सत्यापन का निर्देश दिया था.

टीम में शामिल कार्यपालक दंडाधिकारी शिव नंदन सिंह, एलएन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर दीपक राम समेत पुलिस के अधिकारियों ने 18 दिसंबर 2015 गोल चौक स्थित उक्त डॉक्टर के क्लिनिक पर छापेमारी की थी.छापेमारी के दौरान ललन मंडल द्वारा सभी कागजात प्रस्तुत करने के लिए कुछ समय की मांग की गयी थी, लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद किसी प्रकार का कागजात उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में सीएस के आदेश पर एलएन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कुमार ने वीरपुर थाना में प्राथिमकी दर्ज करायी.

वीरपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 88/16 के आलोक में पुलिस ने शनिवार की रात ललन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी अनुसार उक्त फर्जी चिकित्सक ग्राम पश्चिमी गरारा पोता ,थाना हंसखली, जिला नदिया पश्चिम बंगाल का निवासी है. सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी ने बताया कि फर्जी डिग्री के आधार पर अवैध रूप से निजी क्लिनिक खोलने वाले डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें