सुपौल : पिछड़े एवं शोषित समाज में धर्म और सत्य का अलख जगाने के लिए एक सामाजिक धार्मिक आंदोलन चलता रहा है. जिसमें भगैत को भी विशेष स्थान प्राप्त है. सामाजिक शुद्धता एवं धर्मनिरपेक्षता के लिए लोकगाथा भगैत वरदान भी साबित हुई है. इस विरासत को संरक्षित रखने एवं इसे जन सुलभ और लोकप्रिय बनाने के उदे्श्य से सदर प्रखंड के चौघारा में 17 से 19 अप्रैल 2016 तक कोसी प्रमंडलीय भगैत महासम्मेलन सह विष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं.
इस आयोजन को लेकर लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि महासम्मेलन स्थल पर बाबा धर्मराज, संत करुखिरहरि ,बाबा बेनी,खेदन महाराज, ज्योति पंजियार, उदय साह पंजियार,हनुमान जी, हरिया डोम, राजा हरिश्चंद्र, बालक रोहित आदि की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना करायी जा रही है. डॉ कुमार ने कहा कि यह कोसी प्रमंडलीय भगैत महासम्मेलन ऐतिहासिक होगी.
\सम्मेलन में 1204 भगैत मंडली हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर हजारों धर्मराज भक्तजनों का एक विशाल समागम होगा. इस आयोजन में भक्त जनों को परेशानी ना हो. इसे लेकर तीस हजार लोगों की भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी है. कहा कि यज्ञ को लेकर स्थानीय 501 बालिका कलश में शामिल होगी. साथ ही कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा के साथ दर्जनों भक्तजन बाइक पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे. सम्मेलन स्थल पर सारी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.