19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यमा की परीक्षा आज से

सुपौल : मध्यमा परीक्षा को लेकर जिले भर में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सोमवार से आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ज्ञात हो कि अनुमंडल स्तर पर बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर कुल छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. इस बाबत जिला शिक्षा […]

सुपौल : मध्यमा परीक्षा को लेकर जिले भर में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सोमवार से आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ज्ञात हो कि अनुमंडल स्तर पर बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर कुल छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने बताया

कि संबंधित परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा को संपन्न कराया जा सके, इसके लिए केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, वीक्षक सहित पुलिस बल को तैनात किया गया है. बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी लगाया गया है. सभी केंद्रों के नियमानुकूल दूरी पर धारा 144 लागू किया गया है, ताकि संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार माहौल में संपन्न कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें