17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर बीते 28 मार्च के कार्यवाही की सूचना राज्य स्तरीय संगठन को प्रेषित करने प्रधान डाकघर में कम से कम पांच काउंटर खोले जाने उप डाकघर में दो काउंटर सिंगल विंडोज सिस्टम लगाने का वरीय पदाधिकारियों से अनुरोध करने जमा खाता खोले जाने में हो रही असुविधा को दुरुस्त […]

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

बीते 28 मार्च के कार्यवाही की सूचना राज्य स्तरीय संगठन को प्रेषित करने
प्रधान डाकघर में कम से कम पांच काउंटर खोले जाने
उप डाकघर में दो काउंटर सिंगल विंडोज सिस्टम लगाने का वरीय पदाधिकारियों से अनुरोध करने
जमा खाता खोले जाने में हो रही असुविधा को दुरुस्त करना शामिल है.
सुपौल : स्थानीय व्यापार संघ भवन में शनिवार को राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ की एक बैठक संपन्न हुई. अभिकर्ता संघ के सदस्य मनोज कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पर मुहर लगी. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि विभागीय उपेक्षा के कारण संघ के सदस्यों द्वारा बीते दिनों शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय धरना व हड़ताल कर सभी अभिकर्ता अपने-अपने कार्य से अलग रहे.
उक्त धरना के आलोक में डाक अधीक्षक द्वारा संज्ञान लिया गया है. बताया कि डाक अधीक्षक से हुई वार्ता के उपरांत आगामी 20 अप्रैल अभिकर्ताओं की समस्याओं के निदान को लेकर एक बैठक किये जाने का आश्वासन दिया गया है. राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं द्वारा आयोजित बैठक में सदस्यों द्वारा कई मसलों पर विचार विमर्श किये जाने के उपरांत कुछ अहम प्रस्तावों को पारित किया गया.
साथ ही पारित किये गये मसलों को लागू कराये जाने को लेकर आगामी बैठक में डाक अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. बैठक में रमेश कुमार मिश्र, प्रणव कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, शारदानंद झा, राजेश रमण उर्फ बलराम, गोपाल कुमार, शंभु कुमार पाठक, शंकर कुमार, अमित कुमार, अमरेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार साह, शत्रुघ्न ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन त्रिलोक कुमार सिंह ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें