मद्य निषेध अभियान की सफलता को लेकर की बैठक
सुपौल : मद्य निषेध अभियान की सफलता को लेकर जिला लोक साक्षरता कार्यालय में एक समीक्षा बैठक हुई. साक्षर भारत के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह संयोजक मद्य निषेध अभियान उपेंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दीवाल लेखन, कला जत्था भ्रमण सहित अन्य मसलों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया़
मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गिरीश कुमार व अमर भूषण ने उपस्थित जिला साक्षरता कर्मियों व सभी प्रखंड समन्वयक से जानकारी प्राप्त की.
पदाधिकारी द्वय ने कहा कि जिले को नशा मुक्त कर स्वच्छ समाज का निर्माण करायी जा सके़ इस सफलता को लेकर विभिन्न प्रकार का अभियान संचालित किया जा रहा है़ साक्षरता से जुड़े सभी सदस्य अभियान की सफलता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले़ ताकि सुपौल जिले की संज्ञा एक आदर्श जिले के रूप में हो सके़
कराया जा रहा दीवार लेखन
अभियान के संयोजक श्री मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा आगामी अप्रैल माह से जिले को नशा मुक्त बनाने का फैसला लिया गया है़ जिसे लेकर सभी सरकारी संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर दीवाल लेखन का कार्य कराया जा रहा है़ श्री मंडल ने प्रखंड समन्वयकों से कहा कि दीवाल लेखन का कार्य टोला सेवकों व तालिमी मरकजों द्वारा कार्य कराया जा रहा है़
आप सभी अपने – अपने क्षेत्राधीन सभी चिह्नित स्थलों पर समुचित तरीके से कार्यों को निष्पादन कराने का कार्य करेंगे़ श्री मंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ कला जत्था की टीम प्रतिदिन एक पंचायत के विभिन्न स्थानों पर तीन कार्यक्रम देंगे़