17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिकता ही हमारी पहचान

बढ़ो आधुनिकता की ओर पर परंपरा से अलग हो कर नहीं बदलते गांव और बढ़ते शहरीकरण के बीच कैसी हो पत्रकारिता विषय पर हुई गोष्ठी सुपौल : प्रभात खबर भागलपुर संस्करण की पांचवीं वर्षगांठ पर बुधवार को प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय में विचार गोष्ठी हुई. बदलते गांव और बढ़ते शहरीकरण के बीच कैसी हो […]

बढ़ो आधुनिकता की ओर पर परंपरा से अलग हो कर नहीं

बदलते गांव और बढ़ते शहरीकरण के बीच कैसी हो पत्रकारिता विषय पर हुई गोष्ठी
सुपौल : प्रभात खबर भागलपुर संस्करण की पांचवीं वर्षगांठ पर बुधवार को प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय में विचार गोष्ठी हुई. बदलते गांव और बढ़ते शहरीकरण के बीच कैसी हो पत्रकारिता विषय पर आयोजित गोष्ठी में शिक्षाविद्, कानूनविद्, चिकित्सक, समाजसेवी व प्रबुद्धजनों ने भाग लिया़ वक्ताओं ने कहा कि भारत गांवों का देश है़
कालक्रम में गांव का परिदृश्य बदला है़ सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सुविधाएं बढ़ी है़ं बावजूद अब भी यहां विकास की दरकार है़ अखबार, टीवी व मीडिया के अन्य स्रोतों से उन्हें शहरों के विकास की खबर मिलती है, जो उन्हें आकर्षित भी करती है़ यही वजह है कि गांव के खास कर युवा वर्ग शहरीकरण की चाह रखते हैं.
ऐसा नहीं होने पर शहर की ओर पलायन भी कर रहे है़ं नतीजा है कि शहर में भीड़ के साथ ही मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है़ं गांवों का समुचित विकास कर इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है़ इस कार्य में मीडिया की भी अहम जिम्मेदारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें