सुपौल : वैलेंटाइन वीक में धीरे-धीरे मोहब्बत का सफर आगे बढ़ रहा है. गुलाबों की बिखरी खुशबू और इजहारे मोहब्बत के बाद अब बारी थी चॉकलेट के साथ इश्क में मिठास घोलने की. मंगलवार को प्रेमियों ने चॉकलेट डे मनाया. इस दौरान एक- दूसरे को बतौर तोहफा, बुके, फूल नहीं चॉकलेट भेंट की गयी.
Advertisement
इश्क में मिठास घोलने की खायी है कसम
सुपौल : वैलेंटाइन वीक में धीरे-धीरे मोहब्बत का सफर आगे बढ़ रहा है. गुलाबों की बिखरी खुशबू और इजहारे मोहब्बत के बाद अब बारी थी चॉकलेट के साथ इश्क में मिठास घोलने की. मंगलवार को प्रेमियों ने चॉकलेट डे मनाया. इस दौरान एक- दूसरे को बतौर तोहफा, बुके, फूल नहीं चॉकलेट भेंट की गयी. दिल […]
दिल में मिठास भरने की चाहत
वैलेंटाइन वीक के हर एक दिन को कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है. शहर निवासी कुंदन बताते हैं कि उन्होंने अपने प्रेमिका को प्रपोज करने के बाद आज चॉकलेट का पैकेट दिया था.उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व ही चॉकलेट डे सेलिब्रेट करने के लिए ढेर सारे चॉकलेट भी परचेज किये थे. वहीं मंगलवार को धूप ज्यादा निकलने की वजह से पार्क व मंदिरों में लोग ज्यादा नजर आये. इस वजह से एकांत की तलाश में घर से निकले लव बर्ड्स काफी मायूस नजर आये. हालांकि शहर के रेस्टूरेंट व कॉलेज कैंपस में में जबरदस्त चहल- पहल नजर आयी. चंद्रा ने बताया कि उनकी फ्रेंड निशा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में तब्दील हो गयी. दोनों वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसके लिए इन दोनों ने सुरक्षा के लिहाज से सुपौल पहुंचने का प्रोग्राम बनाया था, तािक वह इस डे को सेलिब्रेट कर सकें
जब हम जवां होंगे
जब हम जवां होंगे,जाने कहां होंगे…लेकिन जहां होंगे वहां फरियाद करेंगे… तुम्हें याद करेंगे…इसी तरह कसमें व वादों को दुहराते नेहा ने मधेपुरा के कॉलेज फ्रेंड सागर को प्रपोज कर चॉकलेट उपहार में दिया. नेहा और सागर बताते हैं कि 14 फरवरी को चूंकि वैलेंटाइन डे है, इसलिए वह इस पल को यादगार बनाने के लिए कुछ खास किस्म की प्लानिंग कर रहे है.
शहर के चॉकलेट व्यवसायी राजीव रंजन साह कहते है कि चॉकलेट डे सेलिब्रेशन को लेकर उन्होंने खास तैयारियां कर रखी थीं. वे बताते हैं कि लव बर्ड्स को रिझाने के लिए डिफरेंट वैरायटी के चॉकलेट्स अलग से आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध करायी गयी है. जो सभी रेंज में उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement