जेइ ने दीवार व पिलर तुड़वाया
Advertisement
मनरेगा भवन के निर्माण में किया गया घटिया सामग्री का उपयोग
जेइ ने दीवार व पिलर तुड़वाया मामला प्रखंड क्षेत्र के झखाड़गढ़ पंचायत का छातापुर : प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में धांधली व अनियमितता को लेकर सुर्खियों में रहा झखाड़गढ़ पंचायत एक बार फिर विवादों में घिर गया है. स्थिति यह है कि मुखिया आफताब आलम के देखरेख में निर्माणाधीन मनरेगा भवन के […]
मामला प्रखंड क्षेत्र के झखाड़गढ़ पंचायत का
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में धांधली व अनियमितता को लेकर सुर्खियों में रहा झखाड़गढ़ पंचायत एक बार फिर विवादों में घिर गया है. स्थिति यह है कि मुखिया आफताब आलम के देखरेख में निर्माणाधीन मनरेगा भवन के निर्माण कार्य में लोकल बालू व ईंट का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है.
मामले के जांचोपरांत पीओ मनरेगा हिमेश कुमार के निर्देश पर कनीय अभियंता दीपक कुमार सोमवार को निर्माण स्थल पर पहुंचे. साथ ही नवनिर्मित दीवार व पिलर को भी तुड़वाया. हैरत की बात है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग किये गये हिस्से को तोड़ कर विभाग ने भी कर्तव्य की इति श्री कर ली. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने से परहेज किया जा रहा है.
प्रावधान अनुरूप कार्य में बरती गयी अनियमितता में अभिकर्ता के बाद जेइ को ही जिम्मेवार माना जाना है. पीओ श्री कुमार के अनुसार वित्तीय वर्ष 13-14 में 11 लाख 13 हजार तीन सौ रुपये की लागत से 2014 में निर्माण कार्य आरंभ किया गया था.
योजना संख्या 14 के अभिकर्ता पंचायत रोजगार सेवक थे, जिनके द्वारा कुछ कार्य कराने के बाद निर्माण कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया गया था. हाल के दिनों में विभागीय दबाव के बाद कार्य को फिर शुरू किया गया. पर, भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कराया जा रहा था.
ग्रामीणों द्वारा अनेक बार शिकायत किये जाने पर कार्य स्थल की जांच करायी गयी. शिकायत की पुष्टि होने पर लोकल बालू तथा घटिया ईट के प्रयोग पर रोक लगाने को कहा गया. बावजूद इसके संवेदक द्वारा कार्य जारी रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement