सिमराही : राघोपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी वार्ड नंबर 04 से चोरी का दो ट्रैक्टर जब्त किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के बयान पर थाना कांड संख्या 03/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.हालांकि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 20 दिसंबर 2015 को दूरभाष पर सूचना मिली कि कोरियापट्टी वार्ड नंबर 04 निवासी भुवनेश्वर यादव उर्फ भगत जी दरवाजे पर दो ट्रैक्टर संदिग्ध अवस्था में लगा है. सूचना के बाद मामले के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष श्री झा के नेतृत्व में पुलिस टीम कोरियापट्टी पहुंची. भुवनेश्वर यादव के दरवाजे पर पहुंचने पर पाया कि दो बिना नंबर की ट्रैक्टर को गैरेज में तिरपाल से ढ़क कर रखा गया था. लाल रंग की आईसर एवं पीले रंग की जेटर एचएमटी 3511 पर चेचिस नंबर अंकित था.
लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं पाया गया. ट्रैक्टर से संबंधित कागजात मांगे जाने पर गृहस्वामी श्री यादव द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र विजय यादव खरीद कर लाया है, जिसका उपयोग खेती-बारी के काम में किया जाता है. ट्रैक्टर का कागजात पिपरा में रहने की जानकारी देते बाद में उपलब्ध कराने की बात बतायी गयी.
पुलिस दोनों ट्रैक्टर को थाना ले आयी और मामले में सनहा संख्या 493/15 अंकित किया गया.सनहा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा भुवनेश्वर यादव एवं उनके पुत्र विजय यादव से लगातार ट्रैक्टर से संबंधित कागजात प्रस्तुत किये जाने हेतु कहा गया.लेकिन 15 दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही ट्रैक्टर का स्वामी होने संबंधित कोई साक्ष्य ही प्रस्तुत किया गया. इस दौरान पुलिस के पहुंचने पर दोनों पिता-पुत्र अनुपस्थित पाये जाते थे.
इससे यह प्रतीत होता है कि दोनों गाड़ी चोरी की है. जिसके अवैध तरीके से भुवनेश्वर यादव एवं उनके पुत्र विजय यादव द्वारा प्राप्त किया गया है. चोरी की संपत्ति प्राप्त करने के आरोप में दोनों पिता-पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.