12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय इजतमा 23 से 25 तक

तीन दिवसीय इजतमा 23 से 25 तक पिपरा. प्रखंड क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत में तीन दिवसीय तवलगी इजतमा का आयोजन आगामी 23,24 व 25 जनवरी को होगा. जानकारी देते पंचायत के मुखिया मकसुद अहमद खां ने बताया कि आयोजित इजतमा में बड़े-बड़े अकावरीन शिरकत करेंगे. श्री खां ने कहा इजतमा को सफल बनाने के […]

तीन दिवसीय इजतमा 23 से 25 तक पिपरा. प्रखंड क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत में तीन दिवसीय तवलगी इजतमा का आयोजन आगामी 23,24 व 25 जनवरी को होगा. जानकारी देते पंचायत के मुखिया मकसुद अहमद खां ने बताया कि आयोजित इजतमा में बड़े-बड़े अकावरीन शिरकत करेंगे. श्री खां ने कहा इजतमा को सफल बनाने के लिए ठाढ़ी भवानीपुर व आस-पास के मुस्लिम समुदाय के लोग कार्यक्रम की सफलता को लेकर मुस्तैद है. कहा एनएच 106 कटिंग चौक के समीप से पंचायत को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस सड़क के जीर्णोधार के लिए ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास विभाग से मांग की है. कहा कि इजतमा में हजारों की संख्या में लोग इजतमा में शामिल होने के लिए आयेंगे. उनलोगों ने इजतमा के शुरुआत होने से पूर्व सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को मरम्मत करने का विभाग से अनुरोध किया है. इजतमा को सफल बनाने में मुखिया मकसुद अहमद खां, पूर्व मुखिया इफ्तेखार खां, प्रो अनसारुल हक खां, अफलातुन खां, प्रो मो मोकिम खां, हाजी सफीउर रहमान, मो इरसाद खां, हाजी मतीन खां, खलील मियां, रुस्तम मियां, मो शकुर खां, मो नसीम खां, मो नौशाद अहमद खां, मो नसीम खां आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें