वीरपुर : मुख्यालय बाजार में व्याप्त अतिक्रमण से जहां अधिकांश सड़कें सिकुड़ी हुई प्रतीत होत ी है. वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को भी सड़कों पर आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण की वजह से बाजार में अक्शर जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
जिसका खामियाजा भी आम शहरी व वाहन चालकों को उठाना पड़ता है. इन सबके बीच प्रशासनिक उदासीनता के कारण असंतोष का माहौल व्याप्त है. हटिया रोड में अक्सर लगता है जाम जाम का अधिकांश मामला हटिया चौक से बसमतिया जाने वाली सड़क पर उत्पन्न होता है. जिसका मुख्य वजह सड़कों पर फैला छुटभैये दुकानदारों व व्यवसायियों का अतिक्रमण है.
जिसके कारण उक्त सड़क में अक्शर जाम की स्थिति पैदा होती है. वहीं सोमवार व गुरुवार को उक्त सड़क में हाट लगने की वजह से स्थिति और भी दूभर हो जाती है. नागरिकों के सुझाव पर नहीं हुआ अमल गौरतलब है कि पर्व त्योहार के मौके पर आयोजित शांति समिति की बैठक में स्थानीय प्रबुद्ध जनों द्वारा कई बार यह मामला उठाया गया.
समस्या के निजात हेतु अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ के संज्ञान में भी मामले की जानकारी दी गयी. लेकिन अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने व जाम की समस्या को समाप्त करने की दिशा में अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है. बीते बैठक में लोगों ने प्रशासन के समक्ष जाम को समाप्त करने की दिशा में कई सुझाव भी दिये थे. इस दौरान झील से उत्तर अस्पताल -भीमनगर पथ पर पर्याप्त सरकारी जमीन पर हाट लगाने का मुद्दा उठाया गया था.
लोगों ने कहा था कि उक्त स्थल पर हाट लगने से ना सिर्फ जमीन का सदुपयोग हो जायेगा. बल्कि वर्तमान हाट स्थल पर अक्सर लगने वाली जाम से मुक्ति भी मिल जायेगी. लेकिन विडंबना है कि इस दिशा में भी प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. समस्या से निदान की मांगसामाजिक सरोकार से जूड़े गहेंद्र नारायण सिंह, प्रदीप कुमार साह, काशी प्रसाद गुप्ता, सतीश सिंह गड्डू, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, मदन कुमार सिंह आदि ने समस्या के मद्देनजर प्रशासन से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद गोपाल आचार्य ने भी वीरपुर हाट की वर्तमान जगह को अपर्याप्त बताते हुए स्थान परिवर्तन की आवश्यकता जतायी है.कहते हैं अधिकारीइस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि समस्या के निदान हेतु बैठक बुला कर आम लोगों की राय ली जायेगी. कहा कि आवश्यकता पड़ी तो हाट के स्थल परिवर्तन की दिशा में प्रयास भी किया जायेगा.