12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धारक की बाट जोह रहा अर्द्ध नर्मिति पुल

उद्धारक की बाट जोह रहा अर्द्ध निर्मित पुल फोटो – 21कैप्सन – अर्ध निर्मित पुलप्रतिनिधि, वीरपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के बीच अर्ध निर्मित पुल उद्धारक की बाट जोह रहा है. गौरतलब है कि उक्त पुल के वर्षों से निर्माण नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को भारी समस्या झेलनी […]

उद्धारक की बाट जोह रहा अर्द्ध निर्मित पुल फोटो – 21कैप्सन – अर्ध निर्मित पुलप्रतिनिधि, वीरपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के बीच अर्ध निर्मित पुल उद्धारक की बाट जोह रहा है. गौरतलब है कि उक्त पुल के वर्षों से निर्माण नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है. निर्माण स्थल के समीप जल जमाव होने के कारण लोगों को सड़क पार करने में ना सिर्फ जान का जोखिम उठाना पड़ता है बल्कि पुल के अभाव में कपड़े भी गीले करने पड़ते हैं. ग्रामीणों ने बताया है कि पूर्व जिला परिषद सदस्य कसीरा खातुन द्वारा पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. लेकिन निर्माण पूर्ण नहीं कराया जा सका. पुल की छत ढ़लाई के लिए उस समय निर्माण स्थल पर गिराये गये सामग्री कहां विलुप्त हो गये लोगों को इसकी भनक तक नही लगा. पुल नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों को करीब 20 किलोमीटर अधिक दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी दूभर हो जाती है. वहीं बीमार व रोगियों को प्रखंड मुख्यालय लाना दुष्कर साबित होता है. लालपुर निवासी मो निकाइल, मो सलाम आदि ने बताया कि पुल नहीं बनने के कारण बीते करीब 12 व 13 सालों से लालपुर, कोयली, बेरिया कमाल, बेरिया एराजी, सहजपुर, पदमपुर के अलावा अररिया जिले के धुरना, धुसकी आदि गांवों के हजारों लोगों को कठिनाई झेलनी पड़ती है. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार मेहता सहित अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल उक्त पुल के निर्माण कराये जाने की मांग की है. साथ ही पुल निर्माण काल में हुए घोटाले के जांच की मांग भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें