12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरा हाइटेंशन तार, लाखों की संपत्ति जली

निर्मली : थाना क्षेत्र के मझारी पंचायत स्थित थरिया गांव में शुक्रवार की रात बिजली प्रवाहित हाइटेंशन तार गिरने से घर में आग लग गयी. इस घटना में चार परिवारों के चार घर समेत दो जर्सी गाय, अनाज, बर्तन, कपड़ा, जमीन संबंधी कागजात सहित लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. स्थानीय लोगों के […]

निर्मली : थाना क्षेत्र के मझारी पंचायत स्थित थरिया गांव में शुक्रवार की रात बिजली प्रवाहित हाइटेंशन तार गिरने से घर में आग लग गयी. इस घटना में चार परिवारों के चार घर समेत दो जर्सी गाय, अनाज, बर्तन, कपड़ा, जमीन संबंधी कागजात सहित लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.

स्थानीय लोगों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग, थाना व अंचल कार्यालय को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों के अनुसार घर के ऊपर से गुजरा हाइटेंशन तार गिर गया. इससे आग लग गयी और देखते ही देखते चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

इस घटना में कुसुम लाल मुखिया, प्रमोद मुखिया, प्रभु प्रसाद राय व भूपेंद्र प्रसाद राय का एक -एक घर जल गया. इस घटना में इन घरों में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवरात समेत अन्य घरेलू सामग्री जल कर नष्ट हो गयी. इसके अलावा आग से दो जर्सी गाय, दो बकरी, एक बछड़े की झुलस जाने के कारण मौत हो गयी. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा घरों के ऊपर से विद्युत प्रवाहित तार ले जाया गया है. पर, इसके लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किये जाने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे जेई द्वारा तार को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल 4700 रुपये, 50 किलो चावल व 50 किलो गेहूं सहित पॉलीथीन आदि दिया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव थरिया पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें