20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के लिए सेफजोन बन रहा छातापुर

चोरों के लिए सेफजोन बन रहा छातापुर पुलिस बनी असहाय, चोरों का गिरोह सक्रियप्रतिनिधि, छातापुरथाना क्षेत्र चोरों के लिए सेफजोन बनता जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे अपने कर्तव्यों से इतर चोरों के आतंक पर अंकुश लगा पाने में नाकाम दिख रही है. नतीजा है कि इन दिनों डकैतों की शक्ल में […]

चोरों के लिए सेफजोन बन रहा छातापुर पुलिस बनी असहाय, चोरों का गिरोह सक्रियप्रतिनिधि, छातापुरथाना क्षेत्र चोरों के लिए सेफजोन बनता जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे अपने कर्तव्यों से इतर चोरों के आतंक पर अंकुश लगा पाने में नाकाम दिख रही है. नतीजा है कि इन दिनों डकैतों की शक्ल में गांवों में घुसने वाला चोरों का गिरोह ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहा है. चोरी की पिछली कई घटनाओं के स्वरूप से स्पष्ट है कि चोरों के गिरोह में दर्जन भर से अधिक सदस्य रहते हैं, क्योंकि चोरों का गिरोह जब किसी गांव को निशाने पर लेता है तो सबसे पहले एक साथ कई घरों की लाइट काट देता है. फिर एक एक कर अलग-अलग तरीकों से घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं. हाल के दिनों में हुई चोरी में चोरों ने केवल नकदी, जेवरात व कीमती सामान पर ही हाथ साफ किया गया है. गिरोह के उद्भेदन में नहीं है पुलिस की दिलचस्पी एक माह के भीतर चोरों के गिरोह ने जिस प्रकार कई वारदातों को अंजाम दिया है, इससे क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं.चोरी की बढ़ती इस घटना के बाद अब लोग रतजगा करने को विवश हैं, जबकि चोर गिरोह को न तो पुलिस का भय है और न ही ग्रामीणों के हत्थे चढ़ने का डर. चूंकि इनकी संख्या दर्जन भर से अधिक होती है और वे हथियारों से लैस होते हैं. वहीं गिरोह के उद्भेदन में नाकाम दिख रही पुलिस सिर्फ एफआइआर दर्ज कर लेने को ही अपने कर्तव्य की पूर्ति मान कर चल रही है. छह माह की यदि बात करें तो इस दौरान चोरों ने विभिन्न गांवों में दर्जन भर से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इनमें से कुछ मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद आज तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. केस स्टडी-01छातापुर थानाक्षेत्र के हरिहरपुर मंडल टोला में 22 नवंबर की रात एक साथ पांच घरों में चोरों ने धावा बोल कर पहले बिजली सेवा बाधित की, फिर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व कीमती वस्त्र उड़ा दिये. इस दौरान चोरों ने अन्य दर्जन भर घरों में भी चोरी का प्रयास किया. पर, लोगों के जग जाने के कारण चोरों को सफलता हासिल नहीं हुई. इस घटना में श्यामदेव मंडल, नित्यानंद मंडल, महेंद्र मंडल, रेखा देवी सहित आधा दर्जन लोगों के घर से बक्सा उठा कर चोर घर के पिछवाड़े ले गये और सभी सामान निकाल कर चलते बने.मामले को लेकर थाना कांड संख्या 250/15 दर्ज है. केस स्टडी -02छातापुर थाना क्षेत्र के सोहरवा में तीन दिसंबर की रात समूह में आये चोरों ने बस्ती में प्रवेश करते ही पहले विद्युत आपूर्ति बाधित कर दिया फिर चार घरों से बक्सा उठा कर घर के पिछवाड़े ले गये और उसमें रखे नकदी सहित लाखों मूल्य के जेवरात व वस्त्र लेकर चंपत हो गया. गृहस्वामी के जग जाने के कारण कई परिवार चोरों का शिकार होने से बच गये. यहां भी इस प्रकार के चोरी की घटना पहली बार हुई और मो जमेदार, शेख नूरमोहम्मद, मसोमात गुलिया व रजीउल्लाह की गाढ़ी कमाई उठा कर ले गये. केस स्टडी-03छातापुर व भीमपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर रविवार की रात चोरों नें तीन घरों से नकदी समेत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात, बर्तन व वस्त्र पर हाथ साफ किया.यहां भी चोरों ने पहले विद्युत आपूर्ति बाधित की और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में मनीष कुमार भगत, विनोद यादव,संतोष राम,राज कुमार राम, पूरण देव राम सहित अन्य लोग चोरों के शिकार बने. पीड़ितों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद सूचना दिये जाने के बावजूद दूसरे दिन दोपहर तक पुलिस नहीं पहुंची. केस स्टडी-04इससे पूर्व छातापुर थाना क्षेत्र के सूर्यापुर बाजार में 14 अगस्त की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.इस घटना में बेखौफ चोरों ने एक साथ आधा दर्जन दुकानों का शटर काट कर लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर लिया.पहली बार हुए इस प्रकार की घटना से आहत व्यवसायियों ने मामले के उद्भेदन व सामान बरामदगी की मांग करते हुए सड़क जाम करने से लेकर थाना का घेराव भी किया था.लेकिन इस मामले में भी नतीजा सिफर ही रहा.व्यवसायियों की माने तो इस घटना में शामिल कुछ चोरों का सुराग पुलिस को दी गयी थी.बावजूद मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें