छातापुर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलुआ बाजार में मध्याह्न भोजन का चावल व राशि उपलब्ध रहने के बावजूद 11 अक्तूबर से मध्याह्न भोजन योजना का संचालन बंद है. इससे विद्यालय पहुंचने वाले सैकड़ों छात्र व छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसकी मुख्य वजह विद्यालय के दो कमरे व चूल्हे पर बीएमपी के जवानों का कब्जा है. इन्हें विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र में उत्पन्न हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर तैनाती की गयी थी. इसके कारण न सिर्फ विद्यालय का मध्याह्न भोजन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. विद्यालय में नामांकित बच्चों में लगभग साढ़े पांच सौ बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन रहती है.