शिक्षक संघ के सदस्यों ने दिया धरना फोटो – 6कैप्सन – धरना में शामिल शिक्षकसुपौल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को शिक्षक संघ की जिला इकाई ने समाहरणालय के द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया. जिला संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना का संचालन राजेश कुमार महतो ने किया. धरना में शामिल उप प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने आठ सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम से सरकार शिक्षकों के ताकत को समझ चुकी है. चुनाव से पूर्व सरकार ने शिक्षकों के प्रति सकारात्मक विचार रखा था. इस कारण उन्हें तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत हासिल हुआ. उन्हें विश्वास है कि सरकार शिक्षकों के आठ सूत्री मांगों पर विचार करेगी. श्री सिंह ने स्थानीय मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि सुपौल जिला वेतन देने के मामले में राज्य स्तर पर अव्वल रहा है. जबकि अब तक सभी नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है. उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 31 दिसंबर तक शिक्षकों को वेतन व बकाया वेतन नहीं दिया गया तो जनवरी 2016 के प्रथम सप्ताह में डीइओ कार्यालय के सभी कार्य को ठप कर दिया जायेगा. धरना को जिले के सभी अंचल अध्यक्ष, सचिव सहित वरीय उपाध्यक्ष सुखदेव यादव, अब्दुल गफ्फार, संजय कुमार झा, पवन कुमार, विमलानंद झा, कौशिका दास, बिहारी मंडल, प्रमोद चौधरी, प्रकाश कुमार, मनटुन मंडल, रंजीता, उषा, राम नरेश यादव, जगदेव साह आदि ने भी संबोधित किया. धरना के उपरांत मुख्यमंत्री के नामित मांगों से संबंधित ज्ञापन लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक शिष्ट मंडल द्वारा जिला पदाधिकारी को सौंपा गया.
शक्षिक संघ के सदस्यों ने दिया धरना
शिक्षक संघ के सदस्यों ने दिया धरना फोटो – 6कैप्सन – धरना में शामिल शिक्षकसुपौल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को शिक्षक संघ की जिला इकाई ने समाहरणालय के द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया. जिला संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement