घटिया खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर गुस्साडीलरों ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी फोटो – 01कैप्सन – खाद्यान्न के आवंटन पर चर्चा करते डीलरप्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित केरोसिन डिपो में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली संघ की मासिक बैठक हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेंद्र चौबे सहित अधिकांश डीलर व पैक्स अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान डीलरों ने घटिया खाद्यान्न की आपूर्ति किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसका विरोध किया. साथ ही इस मुद्दे को लेकर सर्वसम्मति से आंदोलन चलाये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में चार मुद्दों पर चर्चा किये जाने के बाद लालगंज पंचायत के डीलर रामजी सरदार तथा पंसस केदार नाथ झा के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति हेतु इश्वर से प्रार्थना की गयी. अध्यक्ष श्री झा सहित अन्य डीलरों ने कहा कि स्थानीय सहित वरीय पदाधिकारियों से लगातार शिकायत किये जाने के बावजूद घटिया खाद्यान्न के आवंटन पर रोक नहीं लगायी जा सकी है. इस कारण विवश होकर डीलरों को आवंटित सड़े हुए खाद्यान्न का ही उठाव करना पड़ रहा है. बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि डीलर द्वारा घटिया सामग्री नहीं उठाये जाने पर संबंधितों द्वारा आवंटन समाप्त कर दिये जाने की धमकी भी दी जाती है. नतीजतन वितरण के दौरान डीलरों को उपभोक्ताओं के कोप का भाजन बनना पड़ता है. डीलरों ने कहा कि इस समस्या का समाधान अविलंब नहीं किया गया, तो सभी डीलर उठाव बंद करते हुए आंदोलन करने पर उतारू होंगे. सदस्यों द्वारा पे इन स्लिप ससमय जमा करने तथा एसआइओ मिलने के बाद ही अपना राशन केरोसिन का उठाव सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के सचिव ललितेश्वर पांडेय, मुरली प्रसाद भगत ,गुलाब देवी ,राजेश कुमार मेहता, रघुनंदन मेहता ,मो आलम, गंगा दास ,मदन लाल दास, रामेश्वर सरदार, मुन्ना कुमार सिंह ,भागवत यादव ,दयानंद चौपाल ,सत्य नारायण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
घटिया खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर गुस्सा
घटिया खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर गुस्साडीलरों ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी फोटो – 01कैप्सन – खाद्यान्न के आवंटन पर चर्चा करते डीलरप्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित केरोसिन डिपो में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली संघ की मासिक बैठक हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement