सुपौल : सहरसा -फारबिसगंज रेलखंड में थरबिटिया व राघोपुर रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार से रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लिया गया है.मेगा ब्लॉक लिये जाने के बाद जहां राघोपुर, प्रतापगंज एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है.
वहीं रेलवे द्वारा सहरसा व थरबिटिया स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है.सोमवार की मध्य रात्रि से उक्त समय-सारणी लागू हो गया है. रेलवे समय सारणी अपगाड़ी सं. आगमन प्रस्थान52321 04:50 04:5552323 07:35 07:4052325 11:49 11:5452327 16:04 16:0952329 18:04 18:0952331 21:49 21:54 रेलवे समय सारणी डाउन52322 04:45 04:5052324 08:56 09:0152326 13:41 13:4652328 15:59 16:0452330 19:26 19:3152332 01:42 01:47———————–