छठ को लेकर लोगों में उत्साह निर्मली लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर सोमवार को सुबह से ही खरीदारी करने वालों का तांता लगा रहा.
कार्तिक शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को खरना हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंगलवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.
त्योहार को लेकर खरीदारी करने को लेकर बाजार में सुबह से ही भीड़ लगी रही. आलम था कि स्टेशन रोड से लेकर स्थानीय भगत सिंह चौक होते हुए दुर्गा मंदिर तक चीटिंयों का चलना भी मुश्किल था. वहीं पर्व को लेकर बच्चे से लेकर बूढ़े तक खरीदारी करते नजर आये.आस्था के इस महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.