नहर में पानी उपलब्ध कराये जाने की मांग
सिमराही : राघोपुर प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली गम्हरिया उप शाखा नहर में पानी नहीं रहने के कारण आस पास के लोगों को छठ पर्व मनाने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोग छठ पर्व मनाने के लिए समीप के पोखर व तालाब की तलाश में जुटे हैं. छठ पर्व के मौके पर नहर ने पानी नहीं देने को लेकर प्रखंड के जिला परिषद् सदस्य रेखा देवी ने लिखित आवेदन देकर सिंचाई विभाग से अविलंब नहर में पानी उपलब्ध कराये जाने का अपील किया है.
छठ पूजा में होगी परेशानीआस्था और विश्वास के महान पर्व छठ के अवसर पर दर्जनों गांव के लोग सूर्य देव को अर्घ देने के लिए नहर के किनारे पूजा का सामान लेकर जाते है. साथ ही नहर में स्नान कर नाना प्रकार के सामान भगवान भास्कर को चढ़ाते है. ऐसे में नहर में पानी नहीं रहने से भक्त जनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.
कहते हैं श्रद्धालु गम्हरिया उप शाखा नहर के आस पास के क्षेत्र वासियों का कहना है कि वे प्रति वर्ष इस नहर के किनारे छठ पर्व मानते रहे हैं. छेड़ी यादव, राजेन्द्र यादव ,रामसेवक यादव, जगदीश प्रसाद शर्मा, रामु पंडित आदि ने बताया कि उनके घर के आस पास कोई तालाब , पोखर व नदी नहीं है. इस बार नहर में पानी नहीं होने से काफी चिंतित हैं.