किसनपुर : आस्था व विश्वास के महा पर्व छठ को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में माहौल भक्ति मय हो गया है. रविवार को नहाय खाय एवं सोमवार को खरना के बाद मंगलवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध प्रदान किया जायेगा.प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तालाब एवं कोसी नदी के किनारे छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
स्थानीय युवकों द्वारा छठ घाटों की आकर्षक ढ़ंग से साज सज्जा की जा रही है. प्रखंड स्थित मलाढ़ गांव के तालाब में बनाये गये घाट पर श्रद्धालु रात भर रह कर उदीयमान सूर्य को अर्ध देने के उपरांत ही वापस घर जायेंगे. इसके लिए इस घाट पर स्थानीय स्तर पर विशेष इंतजाम किये गये हैं. सोमवार की संध्या व्रती महिलाओं द्वारा चावल व गुड़ से निर्मित खीर का प्रसाद चढ़ाया गया. इसके साथ ही छठ व्रतियों का उपवास प्रारंभ हो गया.