किसनपुर : आगामी छठ त्योहार को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जनों गण मान्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित लोगों ने छठ घाट की तैयारी के मद्देनजर कई सुझाव अंचलाधिकारी को श्री लाल को दिया.
उन्होंने कहा कि इस बार अंचल क्षेत्र में 30 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन कराया गया है. जहां अंचलाधिकारी ने घाट के समीप आतिशबाजी नहीं कराये जाने की बात कही. साथ ही नाव के परिचालन पर क्षमता से अधिक लोगों को नहीं चढ़ाने का निर्णय लिया गया. कहा कि महा सेतु के समीप के घाट सहित अड़ाहा, बैंगा, सनपतहा में विशेष निगरानी रखी जायेगी.
बताया कि जिन घाटों के समीप अधिक गहरा पानी है. ऐसे स्थलों पर बैरिकेट कराये जाने के साथ ही चौकीदारों की तैनाती की जायेगी. ताकि पूजा अर्चना में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो. बैठक में कृष्ण कुमार यादव, ब्रह्म देव सादा, सूर्य नारायण यादव, राजेश सिंह, सत्य नारायण मुखिया, तेज नारायण मंडल, विनय कुमार यादव, उमेश यादव, वीरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य गण मान्य उपस्थित थे.