निर्मली : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को संपन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. श्री सिंह ने कहा कि निर्मली विधानसभा क्षेत्र के अधीन निर्मली, सरायगढ़ भपटियाही व राघोपुर प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
क्षेत्र में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. मतदाताओं के उत्साह से लोकतंत्र की जीत हुई है. श्री सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल व अर्ध सैनिक बल की भूमिका सराहनीय रही.