चार मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये वीरपुर. छातापुर विधान सभा क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में कुल 63 मतदान केंद्रों को क्रिटीकल घोषित किया गया है. जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 49 है. जिस पर प्रशासन की पैनी नजर है. भयमुक्त चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.श्री सिंह ने बताया कि सहज व सुविधा युक्त मतदान कराने को लेकर विधान सभा क्षेत्र में कुल 04 मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रुप में विकसित किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि इसके लिए अनुमंडल मुख्यालय स्थित कोसी कॉलोनी मतदान केंद्र संख्या 18 एवं मध्य विद्यालय शालीवासा स्थित केंद्र संख्या 24 को मॉडल मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बैठने के साथ अन्य सुविधाओं के साथ बच्चों को खेलने के लिए खिलौने को भी व्यवस्था की गयी है.
चार मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये
चार मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये वीरपुर. छातापुर विधान सभा क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में कुल 63 मतदान केंद्रों को क्रिटीकल घोषित किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement