छातापुर : कितने संघर्ष व कुरबानियों के बाद देश को आजादी मिली और देशवासियों को अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करने का अधिकार मिला. वोट में इतनी ताकत है कि चुनी हुई सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद जनता को हिसाब देने आती है.
इसलिए वोट की ताकत को समझें और न्याय के साथ विकास के पक्षधर महागंठबंधन को एक बार फिर सरकार बनाने का मौका दें. उक्त बातें मुख्यालय स्थित हाइस्कूल मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा थैले वालों की पार्टी है, जिनके इशारे पर केंद्र की सरकार चल रही है. आजादी के बाद पहली बार दाल की कीमत आसमान को छू रही है और आम जनता चटनी-रोटी खाने को विवश हो हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किये गये वादे झूठे निकले और एक बार फिर भोली-भाली जनता को प्रलोभन देकर ठगने का काम किया जा रहा है. नतीजा है कि पूरे देश से भाजपा की हवा निकल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र के सभी मंत्री अब बिहारियों को बरगलाने के लिए जगह-जगह डेरा डाले हुए हैं और दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हजारों किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ.
राजमार्ग का जाल बिछ गया. बड़ी नदियों सहित सैकड़ों स्थानों पर पुलों का निर्माण कराया गया. बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि मिली है. मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं. हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम किया है. महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी जहूर आलम के पक्ष में आम जनता का हाथ उठवा कर उन्होंने समर्थन दिलवाया और भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
जदयू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष फेंक नारायण मंडल की अध्यक्षता एवं संचालन में आयोजित सभा को विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, पूर्व सांसद सुुखदेव पासवान, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय प्रकाश गोइत, कुंभ नारायण सरदार, योगेंद्र नारायण सरदार, छाया रानी, नरेंद्र जैन आदि ने भी संबोधित किया.