14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा लक्ष्मी पूजा

सुपौल : जिले के विभिन्न हिस्सों में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मी पूजा व कोजागरा मेले का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय के कोसी रोड वार्ड नंबर 12 स्थित राम जानकी परिसर में प्रतिमा स्थापित कर लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता लक्ष्मी […]

सुपौल : जिले के विभिन्न हिस्सों में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मी पूजा व कोजागरा मेले का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय के कोसी रोड वार्ड नंबर 12 स्थित राम जानकी परिसर में प्रतिमा स्थापित कर लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी राउत व सचिव चंदन ठाकुर ने बताया कि तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम का समापन गुरुवार को होगा.

जिसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त पूजा स्थल पर बीते 60 वर्षों से हर वर्ष कोजागरा के मौके पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही है. समिति के पप्पू चौधरी, कौशल ठाकुर, राजेश कुमार ठाकुर, शिव नंदन ठाकुर , गणेश कुमार सिंह, वीरेंद्र पंडित, राजीव ठाकुर, राजु ठाकुर, राजन ठाकुर आदि पूजा के आयोजन में सराहनीय योगदान रहा.

वहीं दूसरी ओर कोजागरा के मौके पर सदर प्रखंड के वीणा बभनगामा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर मेला का भी आयोजन कराया गया है. तीन दिवसीय पूजा के प्रथम दिन मंगलवार की रात अभागा कर्ण नामक नाटक का मंचन किया गया. जिसका उपस्थित लोगों ने जम कर आनंद उठाया. अभिनय को सफल बनाने में बिंदु नाथ झा, विभूति नाथ झा, संजीव कुमार झा, दीप नारायण झा, रौशन वत्स, मानस कुमार, प्रणव कुमार, जय प्रकाश झा आदि ने अहम योगदान दिया. मेला कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने कलाकारों को पारितोषिक देकर उन्हें सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें