चुनाव अभिकर्ता व चालक पर प्राथमिकी दर्ज
सुपौल : भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना के चुनाव अभिकर्ता विजय शंकर चौधरी एवं चालक के विरुद्ध सदर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि चुनाव अभिकर्ता श्री चौधरी द्वारा प्रत्याशी के प्रचार के लिए वाहन पर लाउडस्पीकर का परमीशन लिया गया था,
लेकिन उक्त प्रचार वाहन पर डीजे के तरह बड़े-बड़े साउंड का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मामले में श्री चौधरी एवं वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.