12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शष्टिमंडल ने की वेतन भुगतान की मांग

शिष्टमंडल ने की वेतन भुगतान की मांग सुपौल : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिल कर दशहरा एवं मुहर्रम पर्व के मौके पर वेतन भुगतान का अनुरोध किया है. शिष्टमंडल में शामिल शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका को लेकर शिथिलता बरते […]

शिष्टमंडल ने की वेतन भुगतान की मांग

सुपौल : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिल कर दशहरा एवं मुहर्रम पर्व के मौके पर वेतन भुगतान का अनुरोध किया है.

शिष्टमंडल में शामिल शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका को लेकर शिथिलता बरते जाने की शिकायत की.कहा कि यदि इस त्योहार के मौके पर शिक्षकों को वेतन का लाभ नहीं दिया जाता है तो विभागीय लापरवाही के विरुद्ध आंदोलन आरंभ किया जायेगा.हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिष्टमंडल को ससमय वेतन भुगतान का आश्वासन दिया.

शिष्टमंडल में अजीत कुमार सिंह, श्रवण चौधरी, मुनेश्वर सिंह, सुनील कुमार यादव, नीरज कुमार सिंह, रोशन कुमार, निसार अहमद, विजय कुमार भारती, पंकज विश्वास, संतोष मंडल, राजीव रंजन भारती, रुपेश वर्मा, मो कलीम, सत्येंद्र यादव, अतुल आनंद, विजेंद्र राम, राजेश कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें