प्रतिनिधि : सुपौल गणेश उत्सव को लेकर विघ्नहर्ता श्रीगणेश की पूजा -अर्चना स्थानीय गांधी मैदान में की जा रही है. पूजा स्थल पर भगवान श्रीगणेश की भव्य प्रतिभा स्थापित की गयी है.
वहीं धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ ही मेले का भी आयोजन किया गया है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रारंभ हुए पूजा के 09 वें दिन पूजा स्थल पर दर्शनार्थियों व पूजा -अर्चना करने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. वहीं पूजा स्थल पर लगे मेले को लेकर विशेष कर बच्चों में काफी उत्साह है.
आचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना समेत पंडित सोनू कुमार झा व अनुज कुमार द्वारा श्रद्धालुओं को पूरे विधि विधान के साथ पूजन कराया जा रहा है. पूजा समिति के सचिव ललन चौधरी ने बताया कि गणेश पूजा को लेकर गांधी मैदान में आकाशवाणी भागलपुर के कलाकार व भजन सम्राट राम किंकर जी के द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है.
जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. नित दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त जन भाग लेकर भक्ति संगीत व भजन का आनंद उठा रहे हैं.
सचिव श्री चौधरी ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश पूजा का समापन 27 को होगा. जबकि प्रतिमा विसर्जन 28 को किया जायेगा. पूजा के सफल आयोजन में बैद्यनाथ कुमार बैजू, कुंदन कुमार कामत, शंभु चौधरी, शंकर चौधरी, अंटू जायसवाल, कुंदन आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.